राजनांदगांव

सिंहदेव ने किया औषधि पौधों का वितरण
04-Oct-2021 5:51 PM
सिंहदेव ने किया औषधि पौधों का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का शुक्रवार को राजनांदगांव आगमन हुआ था। सिंहदेव ने अशोक फडऩवीस के निवास के समीप सर्व जनहित समिति के कार्यक्रम मे पहुँच कर औिषधि युक्त पौध वितरण का शुभारंभ किया।

सर्व जनहित समिति द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य हित व जागरूकता के उद्देश्य से नि:शुल्क औषधि युक्त पौधों का वितरण प्रारंभ किया गया है। राजनांदगांव प्रवास में स्वास्थ्य मंत्री ने सर्वजनहित समिति की इस योजना का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मंत्री के पहुंचते ही समिति के अध्यक्ष अशोक फडऩवीस के नेतृत्व सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टण्एस सिंहदेव तथा अध्यक्षता अन्तव्यसायी निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला ने की। विशेष अतिथि विधायक छन्नी साहू, देवव्रत सिंह, श्रीकिशन खण्डेलवाल ग्रामीण जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख थे।

स्वागत उपरांत मुख्य अतिथि टीएस सिंहदेव ने पांच आम नागरिकों को अपने हाथो से पौधों की टोकरी सौंपकर पौध वितरण इस योजना का शुभारंभ किया । सिंहदेव ने कहा कि हमारे प्राचीन वेदो में भी औषधी पौधो का उल्लेख है जिनका उपयोग प्राचीन काल में ऋषि मुनियों व आम लोगों द्वारा किया जाता रहा है। सिंहदेव ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात होगी कि हर घर में औषधियुक्त पौधे होंगे, इससे आम लोग कुछ बिमारीयों का इलाज भी स्वयं कर पायेगे व जागरूकता भी स्वास्थ के प्रति आएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना और कार्य सम्पूर्ण प्रदेश के लिए एक माडल और प्रेरणा स्रोत सिद्ध होगी, ऐसे अच्छे कार्यों को बढ़ावा और प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। आम जनता का स्वास्थ्य मेरी स्वयं की प्राथमिकता और महत्वपूर्ण विषय है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news