राजनांदगांव

123 करोड़ दावा राशि का भुगतान सीधा बीमित किसानों के खाते में किया जा रहा
03-Oct-2021 6:42 PM
123 करोड़ दावा राशि का भुगतान सीधा बीमित किसानों के खाते में किया जा रहा

राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। रबी 2020-21 फसल बीमा की 123 करोड़ दावा राशि वितरीत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत के तहत बीमा कंपनी के द्वारा रबी फसल -चना, गेहूं एवं अलसी में बीमित किसानों को दावा राशि का भुगतान सीधा किसानों के खाते में किया जा रहा है। रबी 2020-21 में कुल 74 हजार 892 कृषकों के 1 लाख 20 हजार 472 हेक्टेयर रकबा को बीमा आवरण मे शामिल किया गया था। जिसमें गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, चना एवं अलसी फसल का बीमा किया गया। जिसके लिए बीमा कंपनी को 3 करोड़ 48 लाख प्रीमियम राशि भेजी गई हैं। रबी में असामयिक वर्षा एवं ओला वृष्टि के कारण रबी फसलों को बहुत नुकसान हुआ था। जिसमें योजना के तहत निर्धारित संख्या में आयोजित फसल कटाई प्रयोग के आधार पर कुल 68 हजार 725 कृषकों को 123 करोड़ रूपए बीमा क्षति राशि आकलित किया गया है। जिसमें बीमा कंपनी के द्वारा सीधे कृषकों के खाते में दावा राशि आंतरित की गई है तथा शेष पात्र कृषकों को भुगतान की कार्रवाई बीमा कंपनी द्वारा की जा रही है।

कुछ कृषकों के बैंक खाता गलत दर्ज होने के कारण दावा भुगतान की कार्रवाई लंबित है। जिसमें बैंक से सही खाता नम्बर प्राप्त कर भुगतान की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news