राजनांदगांव

जनहित में बेहतर प्रबंधन तथा पारदर्शिता लाने एक सुचारू व्यवस्था बनाने की जरूरत - सिंहदेव
02-Oct-2021 5:37 PM
जनहित में बेहतर प्रबंधन तथा पारदर्शिता लाने एक  सुचारू व्यवस्था बनाने की जरूरत - सिंहदेव

वार्षिक बजट साढ़े 7 करोड़ की स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव की अध्यक्षता में शुक्रवार को पेंड्री स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में स्वशासी समिति की बैठक आयोजित हुई। 

मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेज सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) से सामग्री आपूर्ति के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जनहित में बेहतर प्रबंधन तथा पारदर्शिता लाने एक सुचारू व्यवस्था बनाने की जरूरत है। मांग के आधार पर उपकरणों, सामग्री एवं दवाई आपूर्ति की जाएगी। सीजीएमएससी तथा मेडिकल कॉलेज में सामग्री की उपलब्धता के संबंध में समन्वय की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि इसके लिए एक तकनीकी कमेटी का गठन भी किया जाएगा। प्रदेश के सभी 10 शासकीय मेडिकल कॉलेज में एक ही तरह की मशीन खरीदी की जानी चाहिए तथा व्यवस्था पारदर्शी एवं जवाबदेह होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान चिकित्सा विभाग ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी है। स्वास्थ्य अधोसंरचना को मजबूत बनाने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी जिलों में ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाए जा रहे हैं। राजनांदगांव जिले में ऑक्सीजन जनरेट प्लांट ऑक्सीजन की सप्ताई के लिए स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वशासी समिति की बैठक वर्ष में 2 बार होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने स्वशासी समिति वर्ष 2021-22 में मदवार प्रावधानिक बजट के संबंध में स्वीकृति प्रदान की।

मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि राजनांदगांव जिले में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अच्छा ईलाज किया जा रहा है। शीघ्र ही डॉक्टर की कमी को पूरा करने एक हजार 715 पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। उन्होंने शासकीय जिला चिकित्सालय एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज के अलग होने पर व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने महाविद्यालय चिकित्सालय परिसर में चिलर प्लांट, एसटीपी, ईटीपी, मेन ट्रांसफार्मर, जनरेटर, वाटर पंप, फायर अलार्म सिस्टम, यूपीएस, एचटी पैनल, ट्रैफिक सुविधा, पार्किंग शेड एवं बैंक के लिए भवन निर्माण, लैब संचालन, स्टॉफ, दवाईयां डिस्पोजल, मशीनों के रख-रखाव, दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के वेतन का भुगतान, ऑक्सीजन रिफलिंग का भुगतान तथा चिकित्सालय के नवीन अस्पताल भवन पेंड्री में स्थानांतरण के पश्चात जिला चिकित्सालय के चिकित्सा एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वेतन आहरण के संबंध में चर्चा की।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि शासकीय जिला चिकित्सालय एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज के अलग होने पर व्यवस्था में सुधार आया है तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है। फर्नीचर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। डीन डॉ. रेणुका गहिने ने स्वशासी समिति में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 का मदवार बजट प्रस्तुत किया गया। चिकित्सा शिक्षकों के वेतन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम सामग्री, हॉस्टल फर्नीचर, मरम्मत, दवाईयां, मशीनरी, केमिकल्स, दवाईयां, वाटर फिल्टर प्लांट स्थापना, मीटिंग, प्रशिक्षण, सेमिनार, महाविद्यालय तथा संबद्ध चिकित्सालय परिसर का सौंदर्यीकरण, वाहन क्रय, निरीक्षण शुल्क, एमसीआई, सूचना प्रौद्योगिकी,  छोटे निर्माण कार्य, बैंक चार्जेश, आडिट फीस, अन्य आकस्मिक व्यय, कांफ्रेस, ऑडियो सिस्टम स्थापना, मजदूरी, अन्य आकस्मिक व्यय के लिए 7 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई। 

इस अवसर पर धनेश पाटिला, छन्नी साहू, देवव्रत सिंह, हेमा देशमुख, पदम कोठारी, कुलबीर छाबड़ा, शहला निगार, ए. कुलभूषण टोप्पो, सीएल मारकण्डेय, डॉ. संदीप चंद्राकर, डॉ. मिथलेश चौधरी, मुकेश रावटे, डॉ. अजय कोसम, डॉ. महोबे, डॉ. अरूण शंकर दीक्षित, शारदा तिवारी, आसिफ अली, प्रशांत दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सदस्यगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news