राजनांदगांव

चाय पीकर बुजुर्गों का एसपी ने किया सम्मान
02-Oct-2021 2:11 PM
चाय पीकर बुजुर्गों का एसपी ने किया सम्मान

 

वृद्धजन दिवस पर ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
विश्व वृद्धजन दिवस पर राजनांदगांव पुलिस के उदार चेहरे ने असहाय और समाज से अलग-थलग पड़े वृद्धों के मानसिक और शारीरिक क्षमता को मजबूत बनाया। ‘चाय पर चर्चा’ के आयोजन में एसपी डी. श्रवण ने अपनी पूरी टीम के साथ वृद्धजनों के बीच लंबा समय व्यतीत किया। वहीं चाय की चुस्कियां लेकर वृद्धों की दुख-तकलीफ से जुड़ी समस्याओं को भी सुना। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज में उम्र के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे वृद्धों को संबलता देना था। पुलिस कप्तान डी. श्रवण ने आयोजन की सार्थकता को सिद्ध करते हुए बुजुर्गों से व्यक्तिगत मुलाकात की।

स्थानीय नंदई चौक में आयोजित कार्यक्रम में  बुजुर्गों ने कंपकपाती हाथों से चाय पीते हुए पुलिस विभाग के इस रूख को देखकर शाबासी दी। बुजुर्गों के लिए पुलिस की ओर से कानूनी समस्याओं का फौरन हल करने को लेकर एसपी ने जानकारी दी। एसपी ने वृद्धों को आश्वस्त करते कहा कि पुलिस हमेशा सहयोग के लिए तैयार है। किसी भी तरह की समस्या को लेकर वृद्धजन बिना हिचकिचाहट उनसे मुलाकात के लिए पहुंच सकते हैं। एसपी ने कहा कि वृद्धजन समाज के प्रेरक होते हैं। उनका देखभाल करना   सभी का दायित्व है।

कार्यक्रम में एएसपीद्वय जयप्रकाश बढ़ई, प्रज्ञा मेश्राम, नक्सल आपरेशन एएसपी आकाश मरकाम, सीएसपी गौरवराम प्रवेश राय, लोकेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू नेहा वर्मा, कोतवाली प्रभारी अलेक्जेंडर किरो, बसंतपुर थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news