राजनांदगांव

तीन दर्जन लोगों से पीएम आवास के नाम पर वसूले लाखों
02-Oct-2021 2:05 PM
तीन दर्जन लोगों से पीएम आवास के नाम पर वसूले लाखों

   37 हितग्राहियों ने पुलिस से की शिकायत   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर।
प्रधानमंत्री आवास के नाम पर तीन दर्जन लोगों से लाखों रुपए वसूली करने का मामला सामने आया है। शहर के स्कॉनसिटी कालोनी के निवासी कुंजबिहारी नामक  ठेकेदार के विरूद्ध शनिवार को 37 हितग्राहियों ने लालबाग पुलिस में लिखित शिकायत करते कार्रवाई करने की मांग की है।

पीडि़तों ने शिकायत में बताया कि कुंजबिहारी द्वारा 6 लाख 5 हजार रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लिए थे। आवास नहीं मिलने के बाद से आरोपी रकम वापसी के लिए टाल-मटोल कर रहा है। लाखों रुपए वापस करने में हो रहे हीलहवाला के कारण हितग्राहियों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

शिकायतकर्ताओं में हमीद खान, दिनेश, गोपाल दास, जयप्रकाश यादव, राजू सोनकर समेत अन्य पीडि़तों ने पुलिस को जानकारी देते बताया कि 17 सितंबर तक आरोपी द्वारा रकम वापस किए जाने का लिखित में भरोसा दिया गया था। तय मियाद निकलने के बावजूद रकम नहीं लौटाई गई है। जिसके चलते सभी ने पुलिस से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। बताया जा रहा है कि आरोपी के नाम पर शिकायत की पुलिस जांच कर रही है। उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में पीडि़त हितग्राहियों ने पुलिस के समक्ष शिकायत की।
 
इधर लालबाग थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह राजपूत ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि शिकायत पत्र की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news