राजनांदगांव

अमृत महोत्सव, किया जागरूक
01-Oct-2021 6:53 PM
अमृत महोत्सव, किया जागरूक

राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किए जाने के निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा कचरा अलग करो, अमृत दिवस एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई जन भागीदारी अमृत उत्सव का आयोजन किया गया। इसके तहत कचरा पृथकीकरण कर शौचालयों की सफाई कर नागरिकों में जागरूकता लाई गई।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में गत् 29 सितंबर को आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसके तहत महिला स्व सहायता समूह की दीदीयों व एसएलआरएम सेंटर की सुपरवाईजरों द्वारा कचरा का पृथकीकरण किया गया और घर-घर जाकर कचरा एकत्रित स्वच्छता के संबंध में कर पुस्तक बांटकर लोगों को जागरूक किया गया एवं उन्हें डस्टबिन का उपयोग करें, गीला कचरा हरे एवं एवं सूखा कचरा नीले डस्टबिन में अलग-अलग डालने समझाईस दी गई। इसी कड़ी में गुरुवार को नगर निगम सीमाक्षेत्र के सभी सार्वजनिक व सार्वजनिक शौचालय की सफाई कर नागरिकों को जागरूक किया गया तथा क्यूआर कोड स्केन करवाकर महिला, पुरूष, वृद्धजन, दिव्यांग एवं परलैंगिक व्यक्ति से फीटबैक लिया गया। उक्त कार्य में प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, प्रोग्रामर पंकज चंद्रवंशी एवं स्वास्थ्य अमला की महती भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news