राजनांदगांव

मेयर ने ली कार्यों की जानकारी
01-Oct-2021 6:43 PM
मेयर ने ली कार्यों की जानकारी

संक्रामक बीमारी से बचने समझाईश देने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर।
शहर में मौसमी बीमारी फैलने की आशंका को देखते महापौर हेमा देशमुख ने गुरुवार को अपने कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही संक्रामक बीमारी से बचने नागरिकों को समझाईस देने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे।

बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि डेंगू मलेरिया फैलने की संभावना बढ़ रही है, जिसे ध्यान में रखते साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाए। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक अपने कार्य में उपस्थित रहे। नाली-नालों की नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठवें। नल एवं हैंडपंप के पास पानी भरान की स्थिति पर कच्ची नाली खोदकर निकासी करें और दवाई व ब्लीचिंग का छिडक़ाव करें। घर-घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण करें। 

उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी समय में कार्य पर उपस्थिति नहीं होते और न ही निर्धारित समय तक सफाई करते हैं। इसके अलावा लंबे समय तक अनुपस्थित भी रहते हैं, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी संक्रामक बीमारी की रोकथाम व बचाव के संबंध में समझाईस दें।

प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि गड्ढों में भरे पानी निकासी कर दवाई का छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके अलावा घर-घर जाकर कूलर से पानी निकालने, टब व गमला में भरे पानी खाली करने समझाईस दी जा रही है तथा अब तक वार्डों में जाकर घरों से 411 कूलर पानी खाली कराया गया और वार्डों के प्रत्येक घरों में क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। अब तक 38 हजार क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया है। शहर में फांगिंग व स्प्रे कार्य किया जा रहा है।

महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि जो फागिंग मशीन खराब है, उसका मरम्मत कराया जाए तथा नई फागिंग मशीन व स्प्रे मशीन क्रय करने की कार्रवाई करें। ऐसा मशीन क्रय किया जाए, जो गलियों में जाकर फागिंग कर सके। शहर के बाहरी क्षेत्रों सहित फल, सब्जी बाजार तथा आंतरिक क्षेत्रों में भी स्प्रे कार्य कराएं। इसके अलावा ग्रामीण वार्डों में उगने वाले कटीली झाडी कटावे और आगामी नवरात्रि त्यौहार को ध्यान में रखते मंदिरों व तालाबों के आस पास साफ -सफाई कर चूना डाले व दवाई का छिडक़ाव करे।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कर्मचारी नियमित रूप से निर्धारित समय तक कार्य करें। बैठक में गणेश पवार, मधुकर वंजारी, सुदेश कुमार सिंह, अजय यादव, राजेश मिश्रा व स्वास्थ्य प्रभारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news