बलरामपुर

वाहन की ठोकर से लकड़बग्घे की मौत
30-Sep-2021 8:17 PM
  वाहन की ठोकर से लकड़बग्घे की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 30 सितंबर। जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 343 के डुमरखी गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर लकड़बग्घे की मौके पर मौत हो गई। इसकी जानकारी लगते ही वन अमला सुबह मौके पर पहुंचा। लकड़बग्घे के शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की टीम बुलाई गई। पोस्टमार्टम के पश्चात लकड़बग्घे के शव को वन विभाग की टीम के द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बलरामपुर वन परीक्षेत्र अधिकारी रविशंकर लाल श्रीवास्तव ने बताया कि वन्य जीव लकड़बग्घे की मृत की जानकारी लगते ही टीम को तत्काल मौके पर रवाना कर दिया गया था। इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मृत लकड़बग्घा को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता कि इसका किसी ने शिकार किया हो। उन्होंने कहा कि यह सडक़ को क्रॉस करते वक्त किसी वाहन की चपेट में आ गया है, जिससे इसकी मौत हुई है।

वन परिक्षेत्र अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वन जीवों की रक्षा करें। इनका शिकार करना दंडनीय अपराध है। शिकार करते हो पाए जाने पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news