बालोद

राजहरा व्यापारी संघ ने की मांगों को लेकर मुख्य सचिव से चर्चा
30-Sep-2021 6:06 PM
राजहरा व्यापारी संघ ने की मांगों को लेकर मुख्य सचिव से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 30 सितंबर।
राजहरा व्यापारी संघ के द्वारा नगर हित की मांगों को लेकर मुख्य सचिव के कार्यालय से चर्चा की। इसके उपरांत जन्मेजय महोबे जिलाधीश बालोद ने राजहरा व्यापारी संघ को चर्चा हेतु अपने कार्यालय में बुलाया व लगभग 90 मिनट तक सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा कर राजहरा के विकास का आश्वासन दिया गया।

व्यापारी संघ के द्वारा प्रमुख मांगे निम्न है-100 बिस्तर अस्पताल, बायपास सडक़ का निर्माण, केंद्रीय विद्यालय की स्थापना, खनिज न्याय निधि का 40 प्रतिशत राशि राजहरा के विकास में खर्च, 130 एकड़ बीएसपी भूमि का राजस्व विभाग में हस्तांतरण, राजहरा को ओधोगिक एरिया घोषित करके उद्योग लगाने बाबत, जमीन रजिस्ट्री का सरलीकरण, दुग्ध डेयरी का निर्माण आदि।

सभी मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा उपरांत आने वाले दिनों में इस पर पहल करने का आश्वासन दिया गया व संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी हमारे समक्ष दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news