नारायणपुर

झाड़ी में छिपे दो भालुओं ने किया हमला, आंख-कान नोचे, युवती जान बचाकर भागी
29-Sep-2021 6:28 PM
झाड़ी में छिपे दो भालुओं ने किया हमला,  आंख-कान नोचे, युवती जान बचाकर भागी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 29 सिंतबर।
जिले के ओरछा इलाके के परलनार गांव में खेत में मिर्ची तोडऩे जा रहे मामा और भांजी पर झाडिय़ों में छिपे दो भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। युवती किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रही लेकिन प्रौढ़ बुरी तरह जख्मी हो गया है।

भालुओं ने हमला तब किया जब बालो उसेंडी और उसके मामा पिडक़े हलामी (45) सुबह 10 बजे खेत की ओर जा रहे थे। ग्रामीण के आंख, कान और चेहरे की मांस को भालुओं ने नोच लिया। भांजी द्वारा गांव वालों को हमले की सूचना दी गई तब उन्होंने पहुंचकर भालुओं को खदेड़ा। अस्पताल तक पहुंचाने के लिये ग्रामीण को कांवड़ में बैठाकर गुदाड़ी गांव तक लाया गया, जहां सूचना मिलने पर एंबुलेंस पहुंच गई थी। पहले उसका इलाज ओरछा के अस्पताल में किया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण इलाज के लिये नारायणपुर जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक बताई है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news