दन्तेवाड़ा

जल जीवन मिशन से जुड़ेंगे कई गांव
27-Sep-2021 8:45 PM
जल जीवन मिशन से जुड़ेंगे कई गांव

दन्तेवाड़ा, 27 सितंबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने कलेक्टर कक्ष में जल जीवन मिशन की बैठक ली। उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

विकासखंड दंतेवाड़ा अंतर्गत ग्राम टेकनार, विकासखंड गीदम के अंतर्गत ग्राम हीरानार, ग्राम कासोली 1, विकासखंड कटेकल्याण के ग्राम मोखपाल, ग्राम परचेली, विकासखंड कुआकोंडा के ग्राम गोंगपाल, ग्राम हल्बारास, ग्राम खुटेपाल की बसाहटों में जल जीवन मिशन अंतर्गत पाइप लाइन एवं घरेलू कनेक्शन का कार्य स्वीकृत किया गया है।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत वाटर क्वालिटी व सपोर्ट वाटर क्वालिटी मद से कार्यालयीन एवं अन्य व्यय (कंप्यूटर के देयक, डीजल, किराया, वाहन, मजदूरी भुगतान) के लिए 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई।

जल जीवन मिशन अंतर्गत फील्ड टेस्ट किट एवं प्रयोगशाला से ग्राम पंचायत में पेयजल स्त्रोतों का जल गुणवत्ता परीक्षण हेतु मानव संसाधन 32 अभ्यर्थी, किराए पर 4 नग वाहन 15 दिन के लिए कलेक्टर दर पर स्वीकृत किये गए है। कलेक्टर नेंं अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस मौके एसडीएम अबिनाश मिश्रा एवं समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news