सुकमा

कांग्रेस ने किया किसान संगठनों के बंद का समर्थन
27-Sep-2021 7:03 PM
 कांग्रेस ने किया किसान संगठनों के बंद का समर्थन

सुकमा का साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंटा,  27 सितंबर। जिला कांग्रेस ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ को समर्थन देते हुए सुकमा जिला मुख्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के नेतृत्व में सुबह 6 बजे से ही सुकमा के मुख्य मार्केट को बंद कराया। सोमवार को सुकमा का साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगा।

 प्रदर्शन कर रहे किसानों से वार्ता बहाल करने की मांग उठाई। पालिकाध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने कहा कि किसान संगठनों व किसानों द्वारा 27 सितंबर को बुलाए गए शांतिपूर्ण भारत बंद का समर्थन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने समस्त जिला कांग्रेस को करने निर्देश दिया था।

उन्होंने कहा, ‘हम मांग करते हैं कि किसानों के साथ वार्ता प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए, क्योंकि वे पिछले नौ महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं। हम मांग करते हैं कि बिना चर्चा के लागू किए गए ये तीनों काले कानून वापस लिए जाने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के वादे का भी उल्लेख किया. साहू ने दावा किया कि अगर एक किसान परिवार की 2012-2013 की आय के साथ 2018-2019 की आय की तुलना की जाए तो एक किसान की आय 48 फीसदी से घटकर 38 फीसदी रह गई है।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से पारित तीन किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान करीब 300 दिन से दिल्ली की सीमा पर धरने पर बैठे हैं। इस धरने के दौरान 600 से अधिक किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन मोदी सरकार ने किसानों के साथ इस मामले पर चर्चा करने की जहमत नहीं उठाई और न ही किसानों की दुर्दशा पर दया की।

पालिकाध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने बन्द के समर्थन में सहयोग करने के लिए व्यापारी संघ एवं सुकमा जिले के समस्त छोटे-बड़े, फुटकर व्यापारियों का आभार जताया।

इस दौरान नगर कांग्रेस के अध्यक्ष  शेख सजार, जेल संदेशक मनोज चौरसिया, भूतपूर्व पार्षद रम्मू राठी, एल्डरमैन दिनेश दास, कांग्रेस पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता सत्येंद्र गुप्ता रिंकू दास दिनेश दास विशाल शाह, सूर्यप्रकाश कोरी,महेश, सफरूद्दीन एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news