राजनांदगांव

स्कूल में व्यवस्था सुधारने अकादमिक कोर ग्रुप गठित
27-Sep-2021 5:10 PM
स्कूल में व्यवस्था सुधारने अकादमिक कोर ग्रुप गठित

32 बिन्दुओं के कार्ययोजना बनाकर कर रही है काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबागढ़ चौकी, 27 सितंबर।
शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्वामी आत्मानंद की व्यवस्था सुधारने स्थानीय स्तर पर अकादमिक कोर ग्रुप का गठन किया गया है। नौ सदस्यीय कोर ग्रुप में ब्लॉक के वरिष्ठ प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षाधिकारी व उत्कृष्ट सहायक शिक्षक को शामिल किया गया है। कोर ग्रुप के सभी सदस्य छग शासन की इस नई अंग्रेजी शाला में पढ़ाई का माहौल बनाने व संस्थागत कमियों व अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। इस कोर ग्रुप ने जिला प्रशासन के निर्देश व शिक्षा विभाग के अफसरों के मार्गदर्शन में काम करना शुरू कर दिया है।

जिला प्रशासन व स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए अकादमिक कोर ग्रुप का गठन किया गया है। 9 सदस्यीय कोर ग्रुप बीआरसी मनोज मरकाम एवं ब्लाक के वरिष्ठ प्राचार्य आरबी सिंह व प्राचार्य डीके राम की अगुवाई में काम करेगी। इस ग्रुप में वरिष्ठ व्याख्याता सुशील चौरसिया, बिरेन्द्र यदु के अलावा शिक्षक सोमदत्त साहू, दिनकर श्रीवास्तव, तुलसी प्रसाद अंबादे व रूखसाना खातून को शामिल किया गया है। ग्रुप इस विद्यालय की वर्तमान व्यवस्था को ध्यान में रखते अकादमिक सपोर्ट सिस्टम तैयार करते बच्चों के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करेगी। इसके अलावा बालको के व्यवहारगत परिवर्तन को ध्यान में रखते मोटिवेशन सेशन व शिक्षकीय अकादमिक सहयोग पर काम करेगी।

32 बिन्दुओं पर करेगी फोकस
छग शासन की मंशानुरूप इस अंग्रेजी शाला को मॉडल शाला बनाने के लिए अकादमिक कोर ग्रुप ने काम आधा कर दिया है। कोर ग्रुप आधा दर्जन एजेंडों को सामने रखकर एक कार्ययोजना बनाई है। इस कार्ययोजना में विद्यालय में शिक्षा के बेहतर माहौल बनाने के लिए 32 बिदुंओं को फोकस कर वर्किंग प्लान किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षकों की बैठक, सिलेबस अनुसार अध्यापन, गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त, मित्रतापूर्ण वातावरण, पीएलसी ग्रुप निर्माण, केबीसी की तर्ज पर साप्ताहिक पढ़ाई, जीवन कौशल, अभिव्यक्ति कौशल, डेली डायरी, मोटीवेशनल स्पीच, एकेडमिक अवलोकन, योग, बहुकक्षा बहु शिक्षण, सब्जेक्ट तैयारी कर अध्यापन हेतु आने को प्रेरित करना, समय सारिणी, कल्चरल प्रोंग्राम, छात्रो में स्व-अध्यन की आदत डालना, कापी चेक कराना व सील लगाना आदि ंिबंदु शामिल है।

अक्टूबर के प्रथम सप्प्ताह तक हो जाएगी शिक्षकों की भर्ती
अंग्रेजी शाला में  सेटअप के अनुसार शिक्षकों की भर्ती अक्टूबर  माह के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण हो जाएगी। बताया जाता है कि पहले प्रशासन की ओर से इस बात का संकेत दिया गया था कि सितंबर माह में हर हाल में सभी शिक्षक व स्टाप विद्यालय में पहुंच ही जाएंगे, लेकिन शिक्षा सत्र के तीन माह गुजर जाने के बाद भी विद्यालय कमियों एवं समस्याओ से जूझ रहा है। बीईओ एसके धीवर ने बताया कि शासन के इस मॉडल स्कूल में जल्द से जल्द शिक्षकों की कमी दूर हो जाएगी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news