सुकमा

नक्सल प्रभावित काचीररास पहुंच दीपिका हुई ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू
25-Sep-2021 9:00 PM
नक्सल प्रभावित काचीररास पहुंच दीपिका हुई ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू

सुकमा, 25 सितम्बर। जिले के विकासखण्ड छिंदगढ़ के ग्रामपंचायत सौतनार के नक्सल प्रभावित ग्राम काचीररास के ग्रामीण जर्जर कच्चे सडक़ से बेहद परेशान हैं। बुधवार को ग्रामीणों के बुलावे पर उनके बीच पहुंची भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष दीपिका शोरी ने प्रशासन से ग्रामीणों की इस समस्या को दूर करने की अपील की है।

 

उन्होंने कहा कि पुल के साथ एक अच्छी सडक़ का इंतजार काचीररास के ग्रामीणों को वर्षों से था, परन्तु प्रधानमंत्री सडक़ निर्माण विभाग ने प्राक्कलन बनाते समय इस बात का ध्यान नहीं दिया व सडक़ बनाना भूल गए।

 

दीपिका के साथ गांव के पतिराम, मनीराम, सुखमन, श्यामलाल, कुर्ती, फगनू राम, सीताराम, ईश्वर, वारे, महादेव सोमाराम, घेनवाराम, राजू चैतूराम, लच्छूराम, चैनूराम, लक्ष्मण,जोगा, आसाराम, सोमारू एवं ग्राम के प्रमुख डोमूराम आदि ग्रामीणों ने पूरे ग्राम का भ्रमण कर गाँव में सडक़ एवं प्रधानमंत्री आवास की भी स्थिति दिखाई। काचीररास में पीएम आवास की यह स्थिति है दीवारें तो खड़ी हो गई है पर आज भी छत अधूरा है। ग्रामीण पुराने जर्जर मकान में ही रहने को मजबूर हैं।

जर्जर मार्ग पर फंस जाती है एम्बुलेंस
ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ की हालत इतनी ज्यादा जर्जर है कि एम्बुलेंस भी हमारे गाँव तक नहीं आ पाता है। रास्ते में ही फंस जाता है। विगत दिनों ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा। गोविंदपाल जाने वाला एम्बुलेंस रास्ता खराब होने के कारण वहीं से लौट गया व मरीज को सही वक्त पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल पाई, जिससे मरीज को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

इस संबंध में अनिल राठौर, ईई प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की कहना है कि सडक़ बनने का प्रपोजल आया है परन्तु स्वीकृत नहीं मिली है। स्वीकृति मिलने के पश्चात सडक़ निर्माण किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news