कोण्डागांव

ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेले का आयोजन
25-Sep-2021 5:45 PM
ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेले का आयोजन

कोण्डागांव, 25 सितंबर। भारतीय डाक उपडाकघर कोण्डागांव में 22 सितंबर को उप संभाग स्तरीय ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेले का आयोजन किया गया। इस बीमा व सुकन्या मेले में मुख्य रुप से डाकघर बस्तर संभाग अधीक्षक आरपी वर्मा, सहायक अधीक्षक सीएल पटेल, कोण्डागांव पोस्टमास्टर रामचरण साहू, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मैनेजर सतीश रेड्डी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप संभागीय निरीक्षक डाक रवि साहू द्वारा की गई।

इस अवसर पर उप संभाग के अंतर्गत जिले के कुल 90 शाखा डाकघर के डाक कर्मचारियों द्वारा अर्जित बीमा प्रस्ताव एवं सुकन्या समृद्धि खाता के प्रस्ताव लाया गया। इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक डाक विभाग की रीड की हड्डी है ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की मांग के अनुरूप योजनाओं की जानकारी देकर हम ग्रामीण जनता को योजनाओं का फायदा दिला सकते हैं। उन्होंने कोण्डागांव संभाग के अंतर्गत डाक कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की एवं भविष्य में भी इसी तरह कार्य करने की सिफारिश की। 

इस मेले में एवं महा लॉगिन डे में सर्वाधिक व्यवसाय अर्जन करने वाले कर्मचारियों को अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें आरपीएलआई में प्रथम अनिल दीवान, द्वितीय अविनाश क्षत्रिय, तृतीय डिकेश मिर्जा इसी प्रकार एईपीएस महलोगिन डे में प्रथम नईम खान, द्वितीय बालमुकुंद बंजारे एवं तृतीय डिकेश मिर्जा को एवं देवचंद सेठिया, सतेंद्र भदौरिया, सुमन साहू, शरदा झा को सम्मानित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news