बीजापुर

पढऩा लिखना अभियान के तहत महापरीक्षा में बीजापुर ब्लॉक में शामिल होंगे 1805 परीक्षार्थी
24-Sep-2021 8:47 PM
  पढऩा लिखना अभियान के तहत महापरीक्षा में बीजापुर ब्लॉक में शामिल होंगे 1805 परीक्षार्थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 24 सितंबर। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अंतर्गत पढऩा-लिखना अभियान के तहत् प्रौढ़ शिक्षार्थियों की महापरीक्षा का आयोजन 30 सितम्बर को किया जाएगा। महापरीक्षा के आकलन में विकासखण्ड बीजापुर के 46 परीक्षा केन्द्रो में 1805 प्रौढ़ शिक्षार्थी शामिल होंगे।

विकासखण्ड साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी अनुसार विकासखण्ड में पढऩा-लिखना अभियान के तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में 1574 एवं नगरीय क्षेत्रों में 231 प्रौढ़ शिक्षार्थी पंजीकृत है जिनकी महापरीक्षा के तहत् आकलन 30 सिम्तबर 2021 को प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक 46 परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से किया जाएगा।

 विकासखण्ड में परीक्षा के आयोजन हेतु ग्राम पंचायत एवं वार्ड प्रभारी 19 केन्द्राध्यक्ष 46 एवं पर्यवेक्षक सह मुल्यांकनकर्ता 46 की नियुक्ति कर परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है, जो भी प्रौढ़ शिक्षार्थी पढऩा-लिखना अभियान में पंजीकृत हैं, वे ग्राम पंचायत/वार्ड प्रभारी एवं स्वयंसेवी शिक्षक से पर्ची प्राप्त कर महापरीक्षा के आंकलन में शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news