कोण्डागांव

यातायात नियमों की दी जानकारी
23-Sep-2021 9:33 PM
 यातायात नियमों की दी जानकारी

थाना परिसर में ऑटो-टैक्सी चालकों की बैठक

केशकाल, 23 सितंबर। जिले में लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से वाहन चालकों को यातायात के विभिन्न नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी भीमसेन यादव के नेतृत्व में थाना परिसर में नगर के समस्त ऑटो-टैक्सी चालकों की बैठक रखी गयी थी।

इस बैठक में मुख्य रूप से समस्त ऑटो-टैक्सी चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने, वाहनों के कागजात पूरा रखने, निर्धारित गति से तेज वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलने एवं अधिक कमाई की लालच में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी न बैठाने एवं अन्य यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गयी। वहीं समस्त ऑटो चालकों ने भी उक्त समस्त जानकारियों व समझाइशों पर अपनी सहमति जताते हुए सभी नियमों का गंभीरतापूर्वक पालन करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news