सुकमा

अध्यक्ष कुर्सी से उतरकर घरों में बर्तनों को देखें, फिर दें बयानबाजी-दुलाल
19-Sep-2021 5:06 PM
अध्यक्ष कुर्सी से उतरकर घरों में बर्तनों को देखें, फिर दें बयानबाजी-दुलाल

वार्ड में पानी की समस्या पर नपं अध्यक्ष के बयान पर भाजपा का पलटवार

दोरनापाल, 19 सितंबर।  दोरनापाल में आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा के शासकीय कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के द्वारा पार्टी प्रवेश के बाद इसका खंडन करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं वर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलाल शाहा ने कांग्रेस पर तंज कसा है कि मंत्री कार्यक्रम में अपनी साख बचाने एवं वाहवाही बटोरने के उद्देश्य से काँग्रेसी  एक ही व्यक्ति को बार बार पार्टी प्रवेश करवाने में सफल साबित हो रहे हैं और मंत्री जी इस बात से अनभिज्ञ हैं कि उनके नाक के नीचे उनके ही कार्यकर्ता उन्हीं की आँखों में धूल झोंक रहे हैं। भूमिपूजन कार्यक्रम में जितने भी लोगों ने पार्टी प्रवेश किया है उसमें  से अधिकतर लोग पिछले समय मंत्री जी के ही कार्यक्रम में पार्टी प्रवेश किए थे जो कि उस कार्यक्रम के पूर्व में भी काँग्रेसी कार्यकर्ता ही रहे।

उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि  हमारे कोंटा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माने जाने वाले कवासी लखमा जी जब से मंत्री पदभार सम्हाले हैं, तब से कोंटा विधानसभा में भरपूर समय नहीं देने के कारण उन्हें उनके ही कार्यकर्ता धोखे में रखते हुए इस प्रकार की जुमलेबाजी करते आए दिन नजर आ रहे हैं जिसमें एक उदाहरण बंशी नायक नाम के कार्यकर्ता को ही ले अगर तो ये पूर्व से काँग्रेसी कार्यकर्ता रहे हैं और पिछले फरवरी 2020  में मंत्री कार्यक्रम में ही इन्हें पटका पहनाकर पार्टी प्रवेश करवाया गया था और इस कार्यक्रम में फिर से वही व्यक्ति पार्टी प्रवेश करता है तो इससे साफ पता चलता है कि दोरनापाल में काँग्रेस की क्या स्थिति है, वहीं हमारी नगर की प्रथम नागरिक आदरणीय नगर पंचायत अध्यक्षा कहती हैं कि नगर के वार्डों में पेयजल की समस्या नहीं है और नगरवासी अपनी समस्या को लेकर नगर पंचायत सी.एम.ओ. को अपनी समस्या बताते हुए ज्ञापन सौंपते हैं तो मैडम इसे भाजपा का नाटक बताते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी करती हैं जो कि दोरनापाल से न छपकर कोंटा से छपता है। अध्यक्षा कहती हंै वार्ड क्र 02 में सबसे ज्यादा पानी जाता है। अध्यक्षा कुर्सी से उतर कर वार्डों में आइए वार्डवासियों के घर पड़े बर्तनों में झांकिए कि उन्हें बराबर पानी मिल रहा है या नहीं, आपका अहंकार टूट जाएगा। 

 दुलाल ने कहा, अध्यक्षा मैं आपको याद दिलाना चाहूँगा कि आप एक बार उस ज्ञापन की प्रति पढ़ें और ज्ञापन देने पहुँचे लोगों पर दृष्टि डालेंगी, तब आपको यह बोध होगा कि वह पेयजल की समस्या का विरोध भाजपा के बैनर तले नहीं हुआ बल्कि वार्डवासी या यूँ कहें नगरवासी आए दिन पेयजल आपूर्ति की समस्या से परेशान हो रहे हैं, तब उन्होंने वार्ड पार्षद के नेतृत्व में आपकी गैरमौजूदगी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अपनी समस्या के विषय में ज्ञापन सौंपा है ।

जिसमें आपकी काँग्रेस पार्टी के भी काँग्रेस समर्थित सदस्य भी शामिल हैं, जिसमें किंकर मल्लिक  एवं अन्य साथी भी शामिल रहे जिन्होंने आबकारी मंत्री के रायपुर स्थित बंगले में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी अब यदि आप इसे भाजपा का विरोध कार्यक्रम मान रही हैं तो इसका तात्पर्य वो लोग फिर से भाजपा के ही साथ हैं और उनकी सदस्यता भी इसी पार्टी प्रवेश कार्यक्रम की तरह ही छलावा रही है। इन्हीं रवैया के कारण आपके स्वयं के कार्यकर्ता आपसे दूर हो रहे हैं।

शुक्रवार का कार्यक्रम जिसमें आपके मार्गदर्शन में नियोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मीडिया एवं पत्रकार बन्धुओं को दरकिनार करते हुए उन्हें बैठक की व्यवस्था तक सुचारु रुप सुनिश्चित नहीं की गई थी एवं उन्हें उस सम्मान से वंचित रखा गया जिनके वो हकदार हैं ।

 मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा, यह तो स्थिति है आपके काँग्रेस राज में जहाँ कभी किसी पत्रकार  को सरेआम काँग्रेसी मारते पीटते नजर आते हैं तो कहीं आमंत्रित किए गए पत्रकारों को सम्मान न देते हुए बैठक हेतु कुर्सी की अलग समूचित व्यवस्था नहीं की जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news