नवापारा-राजिम, 12 सितंबर। राजिम के मां महामाया मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय अखंड रामनाम सप्ताह का समापन हुआ। इस अवसर पर भक्तों द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए राजीव लोचन मंदिर में समापन किया।
समापन अवसर पर ढीमर समाज के समाजजन के अलावा किसान सेवा समिति के संरक्षक राघोबा महाडिक, ताराचंद मेघवानी, अध्यक्ष गणेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष भोले साहू, पूर्व सचिव श्याम साहू, कोषाध्यक्ष मुन्ना सोनकर, सत्यनारायण धीवर, सफील धीवर, रतनू राम साहू, रामा निषाद, बसंत, हेमलाल, बाल्मीकि धीवर, कमल सिन्हा, विकास तिवारी, बल्लू साहू, सचिव भागवत साहू, कन्हैया देवांगन, शत्रुघ्न धीवर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।