‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 6 सितंबर। सर्वब्राम्हण समाज के बैनर तले 5 सितंबर को स्थानीय विप्रभवन के बाहर रायपुर - गरियाबंद मुख्य मार्ग पर सर्वब्राम्हण समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के पिता नन्दकुमार बघेल का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद समूह के रूप में गोबरा नवापारा थाना पहुँचकर नन्दकुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर की मांग की जहां पर उपस्थित सबइंस्पेक्टर श्रवण मिश्रा ने आवेदन की कॉपी लेकर कहा कि उच्चाधिकारियों से चर्चा पश्चात ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्यक्रम में ब्राम्हण समाज राजिम के संरक्षक पूर्व विधायक सन्तोष उपाध्याय , ललित पांडेय , आचार्य संजय मिश्रा , देवेंद्र दुबे , शिवकुमार पाण्डे , संजय शर्मा , प्रदीप शुक्ला , प्रसन्न शर्मा ,गौकरण शर्मा , अनन्त पुराणिक , ज्ञानेश शर्मा ,रमेश तिवारी , रेखा तिवारी , संतोष शर्मा , संतोष तिवारी , डॉ आशीष दिवान ,मनीष शर्मा , शैलेष मिश्रा , अतुल शर्मा , प्रशांत मिश्रा , बसंत तिवारी , हिमांशु दुबे , सौरभ दुबे , राकेश शुक्ला ,सागर शर्मा , सुनील तिवारी , डिकेश शर्मा , दिनेश पाण्डे , विवेक शर्मा , विनीत दुबे , आशीष शर्मा , कान्हा शर्मा , आयुष शर्मा , नीरज शर्मा , योगेश शर्मा , विजय शर्मा , धर्मेंद्र शर्मा ,आकाश शर्मा , विकास शर्मा , सुभाष शर्मा , हेमंत शर्मा , सुधीर शर्मा , अरविंद शर्मा , सौरभ पाण्डे आदि लोग उपस्थित थे ।