‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 4 सितंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में कल स्थानीय गांधी मैदान में छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रदेश आव्हान पर एक दिवसीय अवकाश लेकर लम्बित मंहगाई भत्ता समेत 14 सूत्रीय मांगो को लेकर समस्त कर्मचारी अधिकारी द्वारा धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।
जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा यह जानकारी दिया गया कि विरोध स्वरूप में 25 अगस्त से 31 अगस्त तक जिला गरियाबंद अंतर्गत समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारी द्वारा काला पट्टी लगाकर राज्य शासन के उपेक्षापूर्ण नीति का विरोध प्रकट किया गया। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा कलम रख मशाल उठा चरणबद्ध आंदोलन में राज्य शासन को समय-समय 14 सूत्रीय मांग पत्र देकर निराकरण हेतु अनुरोध किया जाता रहा है। मांग पत्र में शामिल कुछ मांग जन घोषणा पत्र में उल्लेखित है।
राज्य शासन द्वारा कर्मचारी हित में समाधान कारक निर्णय नहीं लेने के कारण कर्मचारी अधिकारी / पेंशनर्स आकोशित है। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा कर्मचारी हित के निर्णय नहीं लेने के कारण 3 सितंबर को कलम बंद - काम बंद हडताल अवकाश लेकर किया गया है। साथ ही निराकरण के अनुरोध सहित पुन: स्मरण मांग पत्र प्रस्तुत किया गया है। यदि राज्य शासन द्वारा अधोलिखित 14 बिन्दुओं पर समाधान कारक निर्णय नहीं लिया जाता तो छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अनिश्चित कालीन हडताल करने का निर्णय लेने के लिए बाध्य होगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य शासन की होगी।