‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 3 सितंबर। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शासकीय गजानंद प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक हीरा लाल साहू को सम्मानित किया गया। वर्ष 2011 से सतत खेल के प्रति उनके निस्वार्थ सेवा तथा स्कूल स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उनकी सहभागिता को दृष्टिगत रखते हुए उनके एक दशक की सेवा के लिए उन्हें मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर सम्मानित किया गया। विदित हो कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में पदस्थ सहायक शिक्षक हीरा लाल साहू शिक्षा विभाग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण खेलकूद आदि विभाग द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में गत 10 वर्षों से लगातार जुड़े हैं। साथ ही सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों, पर्यावरण जागरुकता, योगा, साहित्यिक गतिविधि में अपनी सहभागिता देते हैं व गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव हैं। उन्हें सम्मानित किए जाने पर समाजसेवी शीतल धु्रव, पीटीआई प्रमोद सिंह ठाकुर, विनोद कुमार देवांगन, यूनुस खान, केशव प्रसाद साहू, मिथलेश सिन्हा, चंद्र भूषण निषाद, भूपेन्द्र धु्रव, डोमेश्वर धु्रव, छात्रावास अधीक्षक कुम्हकार, देवनारायण यदु आदि ने बधाई दी है।