ध्वजारोहण के साथ भवन व मंच निर्माण के लिए भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 अगस्त। नगर के वार्ड नं. 16 में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर वार्ड पार्षद मंगराज सोनकर ने वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र एवं वार्ड के दुर्गा उत्सव स्थल पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही पार्षद ने वार्ड क्रमांक 16 एवं 17 के सीमावर्ती क्षेत्र में नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी की मदद से शिशु उद्यान हेतु पांच लाख की राशि से भवन निर्माण और गौरा चौरा निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक धनेंद्र साहू, पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह उपस्थित थे।
इस अवसर पर पार्षद मंगराज सोनकर ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस एक ऐतिहासिक पर्व है। बहुत ही उत्साह के साथ पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया जाता है। ये सभी भारतीयों के लिये बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि ये हमें मौका देता है उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का जिन्होंने हमें एक शांतिपूर्ण और खूबसूरत जीवन देने के लिये अपने जीवन की कुर्बानी दे दी।
श्री सोनकर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। नगर में भी विधायक धनेन्द्र साहू और पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी के प्रयास से नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर कार्यकर्ता देव कुमार सोनकर, चोवा साहू, भोला साहू, गुनित राम साहू मोहन देवांगन, भरत सेन हिमानी पटेल, लता कंसारी भारती यादव सहित अन्य वार्ड वासी एवं पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं नगर में संचालित त्रिवेणी संगम थोक सब्जी विक्रेता कल्याण संघ को प्रदत्त नए सब्जी मंडी स्थल किसान राइस मिल मैदान पर सुव्यवस्थित दुकान प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्र के विधायक धनेंद्र साहू एवं वार्ड पार्षद मगराज सोनकर को सब्जी मंडी संघ द्वारा आभार पत्र के साथ स्मृति चिन्ह स्थानीय संगवारी कार्यालय में संघ के उपाध्यक्ष राजू सोनकर, नेहरू साहू, नंदू देवांगन एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में दिया गया।