‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबन्द, 8 अगस्त। मोहम्मद हफीज खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरियाबंद ने आदर्श गौठान मालगांव में हरेली तिहार ग्रामीणों के बीच मनाया। छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा जारी निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पारम्परिक तीज-त्योहारों पर पूर्व में घोषित अवकाश लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वागत करते हुए अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 8 अगस्त 2021 को छत्तीसगढ़ की पारम्परिक त्यौहार हरेली को स्थानीय गौठानों में कृषि उपकरण एवं गौ-माता की पूजा करते हुए उत्साह एवं हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।
हरेली-तिहार के अवसर पर निवासियों के साथ पारम्परिक गेंढी दौड, नारियल फेक, फुगड़ी, कब्बडी, खो-खो, कुर्सी दौड़ सहित विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
ब्लॉक गरियाबंद के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत मालगांव के आदर्श गौठान में भव्य एवं में हर्सोल्लास के साथ पारम्परिक रूप से हरेली तिहार का आयोजन किया गया, जिसमें अलीम खान, अमरसिंह, ईश्वरी कुंजाम, भागुराम निषाद, कन्हैय्या, वीरेंद्र सेन, नंदूगोस्वामी, जगमोहन नेताम , सोहद्रा धु्रव, तिजीया निषाद, द्रोपती धु्रव, राखी निषाद, हेमसिग सिन्हा मौजूद थे।