‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 7 अगस्त। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेण्ड्रा में शासन के निर्देशानुसार विद्यालय प्रारंभ हुआ। पहले दिन कोविड-19 का पालन करते शाला प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया गया। प्रवेशोत्सव में अतिथि के रूप में सरपंच श्रीमती कुमारी बाई, उपसरपंच एवं विधायक प्रतिनिधि ओंकार सिंह गंगवंशी, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कोमल ध्रुव, बृजलाल ध्रुव और संतराम उपस्थित थे।
सर्वप्रथम परंपरानुसार विद्या की देवी सरस्वती का सभी अतिथियों व शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पूजा अर्चना की गई। छात्रा कुमारी सुमन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार की ओर से किया गया। प्रभारी प्राचार्य मधुबाला साहू ने प्रवेशोत्सव के उद्देश्य बताया व विद्यार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते व स्वयं की रक्षा व दूसरों की सुरक्षा करते हुए शिक्षा प्राप्त करने प्रतिदिन विद्यालय आने कहा। कोमलसिंह ध्रुव ने कहा कि बच्चों में निराशा का भाव नहीं आना चाहिए।पढ़ाई संबंधी किसी भी समस्या के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं से समाधान खोजना चाहिए।विद्यार्थी देश के भविष्य होते हैं शिक्षक उन्हें गढ़ते हैं। सरपंच कुमारीबाई ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है और देश का नाम रोशन कर रहीं है। पढऩे-लिखने आगे बढऩे का जो मौका मिला है उसका भरपूर लाभ लेवें। प्रवेशोत्सव में कक्षा 9 वीं के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का गुलाल लगाकर व मुँह मीठा कराकर स्वागत गिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हीरालाल साहू ने किया।कार्यक्रम में शिक्षकगण चन्द्रकुमार साहू, निर्मला लालवानी, मुकेश ध्रुव, शरद कुमार साहू, लतिका साहू, मधु वर्मा, हेमंत साहू, सत्यव्रत साहू , बृजलाल नेताम उपस्थित रहे।