नवापारा-राजिम, 6 अगस्त। नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव एवं विधायक धनेन्द्र साहू की अनुशंसा विधायक निधि से निर्मित टिन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर के विकास के लिए हम दृढ़ संकल्पित है। विकास की गति नहीं रूकेगी। विकास कार्य जो भी हो, उसका काम गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिये। इस दौरान सचिव जिला कांग्रेस व एल्डरमेन रामा यादव, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष संतोष कंसारी, पार्षद अजय साहू, हेमन्त साहनी, विधायक प्रतिनिधि रोशन बानो, मुश्ताक ढेबर, प्राचार्य सरिता नासरे, रमा ठाकुर सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।