‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 अगस्त। तहसील साहू संघ राजिम का एक दिवसीय आवश्यक बैठक साहू छात्रावास राजिम में सम्पन्न हुआ। बैठक में तहसील साहू संघ राजिम के अंतर्गत आने वाले 9 परिक्षेत्र 2 नगर साहू संघ को प्रदेश साहू संघ ने संसोधित नये बैलाज (नियमावली) का वितरण किया। बैठक में आये हुए विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई के पूर्व पदाधिकारीयों का स्वागत अभिनन्दन किया गया। समाजिक पहलुओं पर विचार हेतु वरिष्ठ संरक्षक रामू राम साहू, कुंजन साहू, घनाराम साहू, जगन्नाथ साहू, नारायण साहू, सोमप्रकाश साहू, कुंजबिहारी साहू, अध्यक्ष तहसील साहू संघ नारायण साहू, भेखराम साहू द्वारा उद्बोधन दिया। तत्पश्चात शांति पूर्वक प्रकरणों का निराकरण सामाजिक गरिमा को बनाए रखते हुए किया।
बैठक में परिक्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश साहू, जगदीश साहू, कमलेश साहू, पवन साहू, गोपाल साहू, नारायण साहू, नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, उमा शंकर साहू, चोवाराम साहू, घनश्याम साहू, दिनेश साहू, किशोर साहू, पुरषोत्तम साहू, नरेश साहू, ओमप्रकाश साहू, दुर्गेश साहू ,नारद साहू, संतोष साहू, गणेशू साहू, चम्पारण परिक्षेत्र से अध्यक्ष चंद्रहास साहू, मालिक राम, इतवारी साहू मातृस्वरूप नगर उपाध्यक्ष उमा साहू, तहसील उपाध्यक्ष हेमलता साहू, परिक्षेत्र उपाध्यक्ष सरोज साहू कार्यालय प्रभारी अंजोर साहू व साहू समाज के अनेकों सदस्य उपस्थित थे।