सुकमा

आजादी के 7 दशक बाद भी सडक़ नहीं, फेडरेशन ने धान रोपाई कर जताया विरोध, आंदोलन की चेतावनी
30-Jul-2021 9:14 PM
आजादी के 7 दशक बाद भी सडक़ नहीं, फेडरेशन ने धान रोपाई कर जताया विरोध, आंदोलन की चेतावनी

सुकमा, 30 जुलाई।  सुकमा मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर गोंगला गांव है, जहां आजादी के सात दशक पश्चात भी सडक़ सुविधा नहीं पहुंच पाई है। नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को एआईएसएफ और एआईवायएफ के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए सुकमा-गोंगला मार्ग पर धान रोपण किया और प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की। फेडरेशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

आज एआईएसएफ और एआईयाईएफ के सदस्यों ने कच्ची सडक़ पर धान रोपाई कर विरोध जताया। फेडरेशन के सदस्य राजेश नाग ने कहा कि ग्राम पंचायत गोंगला में सुविधाओं के लिए जिला प्रशासन को अवगत भी कराया और ग्रामवासी भी पहले कई दफा अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन किसी ने भी अब तक ठोस कदम नहीं उठाया। गांव के हैंडपंप में आयरन युक्त पानी है, जो बिल्कुल भी पीने योग्य पानी है। अगर इस तरह पानी पीते रहे तो कई तरह बीमारी से  पीडि़त हो जाएंगे। गांव में बिजली जो कि केरलापाल क्षेत्र से आया है, आए दिन बिजली की समस्या रहती है। पानी भी आयरन युक्त आता है उसकी भी व्यवस्था जल्द किया जाए। सडक़ की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय पहुंचने में लगभग 50-100 रूपये लगते हैं। बारिश में सडक़ की हालत इतनी बदतर होती है कि स्कूली बच्चे को भी आने-जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है सडक़ अब धीरे धीरे गड्डे में तब्दील हो रहा है। अगर प्रशासन गांव की परेशानियों को जल्द दूर नही करेगा तो आने वाले समय मे फेडरेशन उग्र आंदोलन करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news