जशपुर

तीन साल से फरार ठगी का आरोपी गिरफ्तार
30-Jul-2021 7:31 PM
तीन साल से फरार ठगी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 30 जुलाई।
तीन साल से फरार ठगी के आरोपी को दुलदुला पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
पुलिस के  प्रार्थिया जुलेता लकड़ा पति फ्रांसिस लकड़ा निवासी दुलदुला ने आवेदन देकर थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह फरवरी 2018 में विनोद महतो अपने साथी सुनीता देवी, सूरज सिंह, रंजीत साहू से मिलकर प्रार्थिया जुलेता लकड़ा, श्यामसुन्दर गुप्ता, सुबोध प्रसाद साहू तीनों को कुर्सीधारा एजेंसी के नाम पर 2500-2500 रूपये देकर एजेंसी से जुडऩे एवं 10 व्यक्ति जोडक़र कुल 25000 रू. जमा करने पर आप लोगों को हुंडई कंपनी का फोर व्हीलर गाड़ी 5 मार्च 2018 तक मिल जायेगा कहकर पुन: सुनीता का पति विनोद महतो तीनों के घर आकर बोला कि जल्दी-जल्दी 25000-25000 रू. जमा कर दो, ऑफर सीमित है, कहकर ठगने-फुसलाने पर आवेदकगण 25000-25000 रू. दे दिये जिसे बैंक ऑफ इंडिया में सूरज सिंह के खाता में 19.02.2018 को 25000 रू. तथा रंजीत साहू के खाता में दिनांक 28.02.2018 के 20000 रू. एवं दिनांक 19.02.2018 को 52500 रू. जमा किया गया है, इसके अलावा 10 व्यक्ति से 20000 रू. लिया गया इस प्रकार आवेदन जॉंच पर आवेदकगणों से कुल 97500 रू. का ठगी करना पाये जाने से थाना दुलदुला में अप.क्र. 61/2018 धारा 420, 120 (बी) भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण घटना के बाद से फरार थे। 

30 जुलाई को थाना दुलदुला को मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम फरसा में अपने रिष्तेदार के घर आया हुआ है, इस सूचना पर तत्काल दबिश देकर प्रकरण के आरोपी विनोद महतो निवासी राजाबंगला ज्ञानचंद स्कूल के पास वार्ड नंबर 15 थाना लोहरदगा जिला लोहरदगा (झारखंड) को 30 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी सुनीता देवी, सूरज सिंह हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत पर हैं, एवं एक अन्य आरोपी रंजीत साहू फरार है, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही है।   

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी दुलदुला  के.पी. सिंह, प्र.आर. ढलेष्वर यादव, आर.आदित्य साय, आर.  शैलेन्द्र सिंह एवं आर.  बलबीर भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news