कोरिया

सरकारी राशन दुकान को यथावत रखने की मांग
30-Jul-2021 7:25 PM
सरकारी राशन दुकान को  यथावत रखने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 30जुलाई।
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ तहसील क्षेत्र के ग्राम हस्तिनापुर के चक्काडॉडपारा के दर्जनों गामीणों ने कलेक्टर कोरिया को हस्ताक्षरयुक्त शिकायत देकर शा उचित मूल्य दुकान संचालन को यथावत रखने की मांग की।

कलेक्टर कोरिया को सौंपे गये अपने शिकायत में ग्राम हस्तिनापुर चक्काडॉडपारा निवासी उर्मिला, तेजकुंवर, बेलसिया, फूलकुंवर, फुलमत, इंद्रकुंवर, सोनकुंवर, बुद्धू सिंह, मन्तोरिया, गुलाब, मीराबाई, सोनमती, रीना, चंदाबाई,श्यामबाई, राधाबाई, पावर्तती, रूकणी,  मानकुंवर, रामदयाल, रामकुंवर, सोनकुंवर, सोनी बाई, लक्ष्मनिया, सत्यनारायण आदि ने कलेक्टर कोरिया को सौंपे अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि उन्हे वर्तमान में पिपिरिया में स्थित उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त होता है जो कि उनके गांव से करीब एक किमी की दूरी पर स्थित है जहां से लंबे समय से उन्हें राशन प्राप्त हों रहा है लेकिन ग्रामीणों ने कलेक्टर को लिखे अपने शिकायत में उल्लेख किया है कि अगले माह से चक्काडॉडपारा के दर्जनों ग्रामीणों को ग्राम हस्तिनापुर  पंचायत भवन में उचित मूल्य दुकान का संचालन किया जायेगा जहां से उन्हे राशन प्राप्त करना होगा। ग्राम हस्तिनापुर में उचित मूल्य दुकान का संचालन करने में ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड सकता है। उन्होनें अपने शिकायत में बताया कि ग्राम हस्तिनापुर उनके मोहल्ले से करीब 4 किमी की दूरी पर स्थित है जहां पहुंच कर राशन लाने में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड सकता है, साथ ही वहां तक पहुंचने के लिए कच्ची सडक है जो कि बरसात में कीचड से भरा रहता है जिस पर चलना मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में चक्काडॉडपारा के ग्रामीणों ने शिकायत पत्र के माध्यम से मॉग की है कि उन्हे उचित मूल्य दुकान पिपरिया से ही लगातार राशन प्रदान किया जाये उचित मूल्य दुकान केा ग्राम हस्तिनापुर में स्थानांतरित नही किया जाये क्योकि इससे उनके मोहल्ले के लोगों केा भारी परेशानियों का सामना करना पड सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news