सूरजपुर

बच्चों को स्कूल भेजने पर बनी सहमति
30-Jul-2021 7:03 PM
बच्चों को स्कूल भेजने  पर बनी सहमति

भैयाथान, 30 जुलाई। विकासखंड भैयाथान के बड़सरा मिडिल स्कूल व प्राथमिक शाला के पालक संघ की संयुक्त बैठक आहूत की गई, जिसमें 2 अगस्त से बच्चों को स्कूल भेजने की सहमति दी गई।

ज्ञात हो कि राज्य सरकार के निर्देसानुसार आगामी 2 अगस्त से पालकों के सहमति से स्कूल संचालित किया जाना है। इसी विषय पर बड़सरा मिडिल स्कूल व प्राथमिक शाला के  पालकों का संयुक्त बैठक स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक हुई जिसमें आगामी 2 अगस्त से सिर्फ 50 फीसदी रोजाना बच्चों की उपस्थिति के साथ भेजने का निर्णय पारित हुआ।

इस दौरान जनपद सदस्य सुनील साहू, सरपंच सोनमती सिंह,पूर्व सरपंच जगनारायण सिंह, शिक्षक रविन्द्र दुबे, रामसजीवन साहू, सुखराज साहू, ज्योति बुनकर, शिवकुमारी सिंह, ज्योति गोस्वामी, विकेश जायसवाल व पालकों में रामलाल यादव, सूर्यदयाल सिंह, जगदेव सिंह, अशोक गोस्वामी, रवि देवांगन, शांति, अनिता, प्रेमवती, धर्मजीत, नंदलाल, ललित सहित कई पालक मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news