कारोबार

रायपुर रायनोस ने सीसीपीएल में 12 जून का मैच 109 रनों से जीता
13-Jun-2024 2:34 PM
रायपुर रायनोस ने सीसीपीएल में 12 जून का मैच 109 रनों से जीता

रायपुर, 13 जून।  छत्तीसगढ़ प्रदेश क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग आयोजित किया गया। दिनांक 12 जून 2024 को 2 मैच खेले गये। पहला टी-20 मैच रायपुर रायनोस तथा राजनांदगांव पैंथर्स के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टींय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। जिसमें राजनांदगांव पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। रायपुर रायनोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाये। रायपुर रायनोस की ओर से अमनदीप खरे ने 88 रन तथा हर्श षर्मा ने 50 रन बनाये, षाहबान खान ने भी 18 गेंदों में 48 रनों की षानदार पारी खेली। राजनांदगांव पैंथर्स की ओर से सत्यम दुबे ने 3 आवे रों में 53 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।

संघ ने बताया कि राजनांदगांव पैंथर्स 16.3 ओवरों मं े 10 विकेट खोकर 102 ही रन बना सकी। राजनांदगांव पैंथर्स की ओर से संजित देसाई ने सर्वाधिक 34 रनां े का योगदान दिंया। रायपुर रायनोस की अेार से आषीश चौहान, सुमित रुईकर, अरीन द्विवेदी, प्रषांत साई पैकरा तथा अभिशेख खरे ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। रायपुर रायनोस ने मैच 109 रनों से जीत लिया।


अन्य पोस्ट