बेमेतरा

नपा श्रमदान कर क्लीनलीनेस ड्राइव का आयोजन
16-Dec-2023 2:57 PM
नपा श्रमदान कर क्लीनलीनेस ड्राइव का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 दिसंबर।
नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत 13 दिसम्बर 2023 को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत क्लीनलीनेस ड्राईव का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका परिषद बेमेतरा के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नगर के वार्ड क्र 12 स्थित शौचालय एवं वार्ड क्र 16 के शौचालय व मुक्तिधाम के आस पास की साफ सफाई की, शौचालय के आस पास फैले कचरे को श्रमदान कर साफ किया पॉलीथीन एवं अन्य कचरों का निपटान करते हुए आसपास के अनावश्यक पेड़ पौधों की कटाई की। 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय के आदेशानुसार रवि देवांगन पीआईयु स्वच्छ भारत मिशन के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारियों द्वारा श्रमदान का आयोजन किया गया। आगामी समय में भी उक्त कार्यक्रम जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट