बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 दिसंबर। कलेक्टर पीएस एल्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 की पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद समय सीमा की बैठक ली गई। बैठक में सभी जिलाधिकारियों उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर एल्मा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों-कर्मचारियों आभार व्यक्त किया गया।
उन्होंने अधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा छत्तीसगढ़ राज्य में निकाली जाएगी। जिसमें भारत सरकार द्वारा चालाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश जन-जन तक पहुंचाने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। बेमेतरा जिले में इस कार्यकम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समस्त विभागों के विकास मूलक कार्यों का यात्रा के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय समिति का गठन भी किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अध्ययन कर लें। योजनाओं से पात्र हितग्राही को लाभान्वित किया जाये।
अटल चौक की तत्काल कराएं मरम्मत व सफाई
एल्मा ने कहा कि जिले में ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों चौक-चौराहों की तत्काल साफ सफाई एवं आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सीईओ जिला पंचायत एवं सभी सीईओ जनपद विशेष रुचि लेकर इस कार्य को सम्पन्न कराये। स्वच्छता का सभी जगह ध्यान रखा जाये। कार्यालयों अस्पतालों में भी नियमित साफ-सफाई हो सुनिश्चित हो, सभी कार्यालय प्रमुख विशेष रूप से ध्यान रखे। कलेक्टर एल्मा ने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों खासतौर पर वंचित लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने प्रारंभ किए जा रहे ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ हमारा संकल्प विकसित भारत के सफल आयोजन के लिए जिला अधिकारियों को निर्देश दिए।
ग्राम व नगरीय निकायों में समितियों का निर्माण
कलेक्टर एल्मा ने विभागों की भूमिका, जनभागीदारी गतिविधि, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय स्तर पर समिति का निर्माण, स्थानीय हितग्राहियों को आमंत्रण, सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी,प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करना, योजनाओं के सफल लाभार्थियों द्वारा अनुभव साझा करना तथा डेटा पोर्टल में जानकारी अपलोड कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे-आयुष्मान भारत, स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए पीएम आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके। उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति और लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। प्रकरणों को समय पर निराकरण के निर्देश दिये।


