बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 दिसंबर। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा द्वारा मंगलवार को शासकीय हाई स्कूल खिसोरा, शासकीय प्राथमिक शाला पारधीपारा खिसोरा, शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी, पूर्व माध्यमिक शाला मनियारी, शासकीय प्राथमिक शाला खम्मरिया, पूर्व माध्यमिक शाला खम्मरिया, शासकीय प्राथमिक शाला सिंघोरी, पूर्व माध्यमिक शाला सिंघोरी, शासकीय प्राथमिक शाला सिरसा विकासखंड बेरला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान डीईओ अरविंद मिश्रा ने शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में मध्यान भोजन के मीनू का पालन करते हुए गुणवत्तायुक्त भोजन प्रदाय किए जाने के निर्देश दिए। हाई स्कूल खिसोरा के निरीक्षण के दौरान डीईओ मिश्रा ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से पढ़ाई, प्रायोगिक कार्य आदि के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने प्राचार्य को नियमित प्रयोग कार्य कराए जाने, पाठ्यक्रम निर्धारित अवधि में पूर्ण कारण जाने तथा आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों को आवश्यक टिप्स दिए जाने के निर्देश दिए। शासकीय हाई स्कूल खिसोरा में केपी वर्मा व्याख्याता द्वारा 18 में से केवल 5 अध्याय का अध्यापन कार्य कराया जाना तथा प्रायोगिक कार्य एक भी नहीं कराए जाने की जानकारी बच्चों से प्राप्त हुई। डीईओ द्वारा संबंधित व्याख्याता को कारण बात नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही प्राचार्य को भी पदीय दायित्व के निर्वहन में उदासीनता के लिए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिया गया है।
शासकीय प्राथमिक शाला पारधीपारा खिसोरा के संजय ठाकुर सहायक शिक्षक दोपहर 1 से बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला खिसोरा में दोपहर 3 बजे बच्चों को छुट्टी दे गई थी, तथा शिक्षक स्कूल में उपस्थित थे।
डीईओ मिश्रा निरीक्षण के लिए जब शासकीय प्राथमिक शाला मनिहारी एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मनिहारी पहुंचे तो ग्रामीण गितेश्वर एवं उदय दास साहू द्वारा जानकारी दी गई कि विद्यालय दोपहर 3 बजे बंद कर दिया गया है। इसी प्रकार प्राथमिक शाला सिरसा भी निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया। जानकारी लेने पर दोपहर 3 बजे विद्यालय बंद किए जाने की बात सामने आई। डीईओ मिश्रा ने विद्यालय के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों को विद्यालयीन समय के पूर्व विद्यालय बंद कर दिए जाने के संबंध में कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब मांगे जाने के लिए निर्देशित किया गया है।


