बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 दिसंबर। सत्तापरिवर्तन के साथ अब कांग्रेस शासन के समय संचालित प्रमुख लाभार्थी योजनाओ से जुड़े हितग्राहियों को आने वाले समय में प्राप्त होने वाले लाभ को लेकर संशय की स्थिती कायम है। जिले में किसान न्याय योजना, बेरोजगारी भत्ता एंव मितान योजना सें जुड़े किसान, बेरोजगारो व क्लब के सदस्यो के माथे पर चिता कि लकीरे दिखाई देने लगा है। आने वाले समय में इन योजनाओं को शिथिल किये जाने से सबंधितों को प्राप्त आर्थिक लाभ प्रभािवत होगी।
जानकारी हो कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किसानो से जुड़ी कई तरह की हितग्राही मूलक योजनाओं को संचालित किया जा रहा थी। किसानों से संबधित सबसे चर्चित राजीव किसान न्याय योजना के तहत किसानो को 9 व 10 हजार की राशी किस्त में दि जा रहा थी। जिले के बेमेतरा, साजा व नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के योजना के तहत पंजीकृत 148044 किसानों को सत्र 2022 -23 के दौरान प्रथम किस्त की राशि के तौर पर 106 करोड़ 23 लाख, दूसरी किस्त की राषी 106 करोड़ 42 लाख व तीसरी किस्त की राषी 108 करोड़ 39 रूपये का आंबटन किया गया था। इसके बाद चौथे किस्त की राशी का आंबटन किसानों को प्राप्त नहीं हुआ है। किसानों को चौथे किस्त का इंतजार था कि सरकार बदल चुका है। आने वाले दिवस में सत्ता में काबिज होने वाले सरकार के निर्णय पर किसानों का लाभ हानि जुड़ा हुआ है। हालांकि भाजपा द्वारा आगमी 25 दिसंबर को सत्ता में आने के बाद दो सत्र 16-17 और 17 -18 के दौरान प्रति क्विंटल 300 का लंबित बोनस देने का वादा किया गया है, जिससे लाभाविन्त होने वाले में सत्र 2016-17 के दौरान 74 114 किसान को 115 करोड़, 58 लाख, 13 हजार का बोनस प्राप्त होगा। वहीं 2017 -18 के दौरान 59 हजार 805 किसानों को 80 करोड़ 96 लाख 26 हजार का बोनस प्राप्त होना है। किसानों की संख्यात्मक आकड़ों को देखा जाये तो दो साल का बकाया रकम 1 लाख 33 किसानों को प्राप्त होना है, वहीं किसान न्याय योजना के चौथा किस्त का इंतजार 1 लाख 43 हजार किसानों को है।
6962 बेरोजगारों को मिल रहा है बेरोजगारी भत्ता
जिले में 6962 बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता की राशि प्रतिमाह के अनुसार प्राप्त हुआ है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राही बेरोजगार बेेमेतरा, साजा ,बेरला व नवागढ़ जनपद क्षेत्र सें संम्बधित ग्राम पंचायातो से है। इसी तरह तरह बेेमेतरा नगर पालिका, थानखम्हरिया, बेरला, नवागढ़, परपोडी ,साजा, बेरला, मारो,देवकर नगर पंचायत के है। योजना के तहत बेरोजगारों को बीते नवबंर माह तक का भत्ता मिलने की जानकारी सामने आया है योजना के तहत जिले के बेरोजगारों को 6,19,17,500 रूपये दिया जा रहा था। आने वाले समय में बेरोजगारों को भत्ता मिल पायेगा कि नहीं ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
450 राजीव युवा मितान क्लब का हुआ था गठन
जिले के साजा, बेमेतरा व नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 450 राजीव युवा मितान क्लब का गठन खेल गतिविधि, सामाजिक गतिविधि, सांस्कृतिक गतिविधि, अन्य कार्य के लिए किया गया था। समितियों को 25-25 का चार किस्त के अनुसार एक वर्श में एक लाख रूपये का अनुदान दिया जा रहा था। जिले में बीते अप्रैल 2022 सें लेकर अगस्त 2023 तक जारी किया गया था। जिले 429 क्लब ग्रामीण क्षेत्र व 21 क्लब शहरी क्षेत्र में गठित किया गया है। योजना को आने वाले दिनो में गति नहीं दिये जाने की स्थिति गांव व शहरी क्षेत्र में गठित क्लब की गतिविधिया ठप्प हो सकता है।
अन्य योजनाए भी चर्चा में है
चुनाव परिणाम व सरकार गठन के बाद से बिजली बिल हाफ, गोधन न्याय योजना स्व सहायता समूह, गोबर खरीदी, खाद निर्माण, पेन्ट निर्माण, बाड़ी योजना, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल को लेकर चर्चा में है।
बहरहाल जिले में पुरानी योजनाओं को लेकर चर्चा का दौर जारी है, साथ योजनाओं को नये स्वरूप में संचालित किये जाने की भी संभावना जताई जा रही है।


