बेमेतरा
तालाब में कार डूबने से 7 लोगों की हुई थी मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 दिसंबर। जिला मुख्यालय के मोहभ_ा तालाब में कार के डूबने से 7 लोगों की मौत के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर चार साल बाद फाइल दोबारा खोला गया है। नवागढ़ तहसील कार्यालय से प्रकरण से संबधित फाइल बेेमेतरा कार्यालय को प्रस्तुत किया गया है।
नवागढ़ तहसील के ग्राम देवरी निवासी गणेश टंडन के परिवार को चार साल बाद शासन द्वारा दिये जाने वाले आर्थिक राशि मिलने की उम्मीद जगी है। ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा 22 नवंबर की अंक में प्रभावित परिवार के मुखिया गणेश टंडन द्वारा बिते चार साल से शासन द्वारा निर्धारित राशि पाने के लिए आवेदन लेकर भटकने व परिवार की दयनीय स्थिति को लेकर खबर प्रकाशन किया गया था। ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा उठाये गये मसले पर कलेक्टर पीएस एल्मा द्वारा नवागढ़ तहसीलदार से प्रकरण की जानकारी मंगाई गयी है। ताजा घटनाक्रम में निर्धारित प्रकिया पूर्ण करने के लिए नवागढ़ कार्यालय से बेमेतरा कार्यालय में फाईल भेजा गया है। नवागढ़ तहसीलदार बंजारे ने बताया कि बेमेतरा से फाइल आने के बाद प्रकरण आगे प्रस्तुत किया जाएगा।
एक परिवार के 7 लोगों की हुई थी। मौत वार्ड नबंर 6 मोहभ_ा के सडक़ किनारे अनियंत्रित होकर कार के पलटकर पानी में डूबनेे से नवागढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी के टंडन परिवार के 7 सदस्य संतरा बाई टंडन, सत्या बाई, आशा, रूहान, आसकरण टंडन, विनिता , आशा, निखिल, चार माह के बालक रूहान एवं वाहन चालक आसकरण दिवाकर ग्राम गुना मुगेंली जिला निवासी का असमय मौत हुआ था जो शहर का अब तक के सबसे बड़ी सडक़ दुर्घटना थी। बहरहाल पीडि़त परिवार को एक फिर उम्मीद नजर आने लगी है।


