बेमेतरा
रंगोली में आरती प्रथम व गौरी ने द्वितीय स्थान किया हासिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 दिसंबर। नालसा द्वारा संचालित स्टेट प्लान ऑफ एक्शन कैलेंडर 2023 अनुसार पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा गत दिवस शासकीय कन्या उमा शाला साजा, शासकीय पूर्व मा. शाला परपोड़ी, शासकीय पूर्व मा. शाला तेंदुभाठा, शासकीय पूर्व मा. शाला, कंडरका में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में स्टूडेंट्स को संविधान के मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य एवं संविधान के प्रस्तावना के बारे में बताते हुए छात्र जीवन में उपयोगी विभिन्न कानून के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
शिविर में छात्र-छात्राओं के मध्य संविधान प्रश्नोत्तरी, रंगोली, गुलदस्ता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बव की सचिव व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 जसविंदर कौर अजमानी मलिक एवं अंकिता मुदलियार, न्यायिक मजिस्ट्रेट, साजा द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती राज, द्वितीय गौरी साहू, तृतीय भुनेश्वरी नेताम रहीं।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना साहू, द्वितीय निधि साहू, तृतीय उमेश्वरी साहू एवं शासकीय कन्या पूर्व मा. शाला परपोड़ी की छात्राओं में रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरिता ठाकुर, द्वितीय रीति निषाद, तृतीय गीतांजली पटेल एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डाली योगी, द्वितीय गुनगुन केसरिया, तृतीय झांसी साहू एवं शासकीय पूर्व मा. शाला कंडरका छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चितेश्वरी साहू, द्वितीय ओमेश्वरी, तृतीय चंद्रशेखर रहे।
गुलदस्ता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विनिता, द्वितीय राधिका, तृतीय केसरी एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमिका यादव, द्वितीय कुलीना तृतीय भूमिका निषाद एवं शासकीय पूर्व मा. शाला तेंदुभाठा के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगता में प्रथम स्थान लक्ष्मी, द्वितीय ईशा, तृतीय स्थान रोशनी को प्रमाण पत्र वितरण कर प्रोत्साहित किया गया।


