बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 दिसंबर। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन के दूसरे चरण में जिले की तीनों विधानसभा साजा, बेमेतरा और नवागढ़ में बेहतर काम के लिए सम्मानित किया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के सभी अधिकारी एवं जवानों ने छत्तीसगढ आम विधानसभा चुनाव 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पूरी ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण का प्रदर्शन किया है।
मतदान के दिन बुजुर्गों और महिलाओं, दिव्यांगजनों को जवानों द्वारा प्रदान की गई मानवीय सहायता ने वर्दीधारी पुलिस के प्रति नागरिकों में विश्वास की पुष्टि की है। चुनौतीपूर्ण और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने-अपने कर्तव्यों को अत्यंत ईमानदारी और दक्षता के साथ निभाया है।


