बेमेतरा
नदारद अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 दिसंबर। नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहू निर्वाचन बाद तत्काल एक्शन पर आ गए है। विधायक शुक्रवार दोपहर को कलेक्टोरेट के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। विधायक के निरीक्षण के दौरान ज्यादातर विभागों के अधिकारी नदारद मिले। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहू ने कहा कि जो अधिकारी नहीं है, उनके खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। अपर कलेक्टर अनिल बाजपेई को जानकारी मिलने पर नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहू से मिले। जिन्हे दृष्टि सभा कक्ष को खुलवाने के लिए कहा गया।
सभा कक्ष खुलने उपरांत अपर कलेक्टर से विधायक ने कलेक्टर के बारे में जानकारी लिया गया तो बताया कि कलेक्टर कमिश्नर से अनुमति लेकर अवकाश पर हैं। उनसे कहा गया कि किसी को चार्ज दिया गया है तो बताया गया की एक दिन की छुट्टी के लिए किसी को चार्ज नहीं दिया जाता। इसके बाद अधिकारियों की उपस्थिति पंजी को मंगाया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष विजय सिन्हा, संध्या परधानिया, नीतू कोठारी, मंडल अध्यक्ष मोंटी साहू, हर्ष तिवारी, राकेश मोहन शर्मा, रोशन दत्ता, लक्ष्मी साहू, आकिब मलकानी, विकास तंबोली, सुमित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कारण बताओ नोटिस
विधायक ने कलेक्टर में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को सभा कक्ष में उपस्थित होने के लिए कहा गया, लेकिन आधे घंटे में केवल एक दो अधिकारियों उपस्थित हुए। इसी बीच उपस्थिति पंजी रजिस्टर का भी अवकलन किया गया, जो अधिकारी नहीं थे उसके लिए उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस संबंध में अपर कलेक्टर अनिल बाजपेई ने कहा कि जो अधिकारी उपस्थित नहीं है उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।
विधायक को कई विभाग के अधिकारी मिले नदारद
नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहू कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट के एक-एक विभाग के कक्ष में गए। शुरुआत जिला कोशल विभाग से किया जहां पर जिला कोषालय अधिकारी राजेश तिवारी नहीं थे। इसके बाद उद्यानिकी विभाग गए जहां पर अधिकारी से चर्चा किया और जानकारी दिए। उपरांत खाद्य विभाग गए जहां पर जिला खाद्य अधिकारी नीतिश त्रिवेदी नहीं मिले। इसके बाद खनिज विभाग गए जहां जिला खनिज अधिकारी अर्चना ठाकुर उपस्थित नहीं मिली। आबकारी विभाग में भी जिला आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा उपस्थित नहीं थे।
धान खरीदी समेत अन्य
मुद्दों को लेकर चर्चा
करने पहुंचे थे विधायक
विधायक दीपेश साहू ने कहा कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार बीते दिनों हो रही बारिश तथा धान खरीदी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा करने के लिए आए थे, परंतु यहां भी कई अधिकारी नहीं मिले। उन्होंने कहा कि इसके पहले उन्होंने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में अधिकारियों को मोबाइल के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन किसी अधिकारी का मोबाइल कवरेज बाहर आ रहा था या अधिकारी मोबाइल को ही उठाना उचित नहीं समझे यह बहुत अनुचित है। विधायक ने कहा कि जो अधिकारी कार्यालय समय पर उपस्थित नहीं थे उनके विरुद्ध कारण बताओ सहित अन्य कार्रवाई किया जाएगा।


