बेमेतरा
युवक का शव उसी के वाहन नीचे दबा हुआ मिला
08-Dec-2023 3:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ठंड की वजह से वाहन से गिरने की आशंका
बेमेतरा, 8 दिसंबर। ग्राम रानो में अपने मोटर सायकल से गिरकर उसी के नीचे दबने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक रूपलाल वर्मा (32) ग्राम रानो बीते 4 दिसंबर को दोपहर में अपने घर से निकला था, जिसके बाद घर वापस नहीं आया। इसके बाद युवक का शव नर्सरी के पास उसके ही वाहन में दबा हुआ मिला। युवक का शरीर ठंड की वजह से सिकुड़ गया था, जिसे देखते हुए युवक के वाहन से गिरकर उसमें दबने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए शासकीय अस्पताल साजा रवाना किया, जहां पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने सूचनाकर्ता हूकुम सिंह की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


