बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 दिसंबर। वर्ष 1952 में प्रथम विधानसभा चुनाव से लेकर विधानसभा चुनाव 2019 तक बेमेतरा विधानसभा के एक भी विधायक को मंत्री पद की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। जबकि सबसे अधिक कांग्रेस से 10 व भाजपा से 3 विधायकों का निर्वाचन हुआ। बावजूद मंत्री पद को लेकर बेमेतरा विधायकों की हर बार उपेक्षा हुई है। प्रथम विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक बेमेतरा विधानसभा में 15 विधायक निर्वाचित हुए हैं।
इसमें प्रथम विधायक प्रजा समाज पार्टी से गंगाधर राव तामस्कर बने थे। बाद में गंगाधर कांग्रेस से विधायक बने। दीपेश साहू समेत भाजपा से तीन विधायक महेश तिवारी, अवधेश चंदेल निर्वाचित हुए। सबसे अधिक 10 बार कांग्रेस पार्टी से विधायक निर्वाचित हुए हैं।
हर बार बेमेतरा विधयकों की हुई उपेक्षा
गौरतलब हो कि वर्ष 2019 में युवा कांग्रेस नेता आशीष छाबड़ा विधायक निर्वाचित हुए थे। उन्हें भी संसदीय सचिव या मंत्री पद नहीं दिया गया। वर्तमान में विधानसभा 2023में युवा भाजपा नेता दीपेश साहू विधायक निर्वाचित हुए हैं। अब क्षेत्र के लोग युवा दीपेश साहू के मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। नवागढ़ व साजा विधानसभा के विधायक को हर बार मंत्री पद मिला है।
मोदी की गारंटी की बदौलत प्रदेश में भाजपा को मिली जीत
रायपुर से बेमेतरा आगमन पर नव निर्वाचित विधायक दीपेश साहू का कार्यकर्ता व उनके समर्थकों ने आतिशबाजी व पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शहर के सिग्नल चौक पर इक_ा हुए। जहां पर आतिशबाजी का दौर चलता रहा।
इस अवसर पर विधायक दीपेश ने कहा कि यह जीत क्षेत्र के महिलाओं, युवा समेत सभी वर्ग के लोगों की है। मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की बदौलत पूरे प्रदेश में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को जल्द पूरा किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से गरीबों को आवास देना, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने हजार रुपए देना, फ्री में गैस किट बांटना, किसानों के लिए की गई घोषणाओं को समय सीमा में पूरा करना शामिल है।
स्वागत के दौरान विजय सिन्हा, राजेंद्र शर्मा, मोन्टी साहू, विकास तम्बोली, हर्षवर्धन तिवारी, पंचू साहू, राकेश मोहन शर्मा, ललिता साहू, लक्ष्मी साहू, नीतू कोठारी, होरीलाल सिन्हा, विकास घरडे, संतोष वर्मा, युगल देवांगन, राजू देवांगन, रेवाराम निषाद, राजकुमार खाण्डेय, धर्मराज खाण्डेय, पीयूष शर्मा, रोशन दत्ता, नंदू राठी, गिरीश गवेल, नंद गुप्ता, तारन राजपूत, तुषार साहू, अरविंद नंदवाना, सुनील डागा, प्रितेश दीवान, ओंकार साहू, महेश्वर साहू, अश्विनी ठाकुर, मोनू साहू, संजय निषाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
क्षेत्र के लोग बेमेतरा विधायक को मंत्री बनाने की कर रहे मांग
वरिष्ठ भाजपा नेता हर्ष वर्धन तिवारी ने कहा कि 1952 से लेकर वर्ष 2019 तक 67 सालों में बेमेतरा विधायक को मंत्री पद नहीं मिला। वर्तमान में नई कैबिनेट का गठन नहीं हुआ है, इसलिए बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के लोग पुरजोर तरीके से बेमेतरा विधायक को मंत्री पद देने की मांग कर रहे हैं। इस बार क्षेत्र की जनता ने ओबीसी वर्ग से आने वाले दीपेश साहू को विधायक बनाया है। इसलिए इनकी मंत्री पद की दावेदारी सशक्त है।


