बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 दिसंबर। सडक़ किनारे खड़े माल वाहक वाहन को दूसरे माल वाहक के चालक ने पीछे से ठोकर मार दी। हादसे में पीछे से टकराने वाले माल वाहक वाहन के हेल्पर की मौत हो गई। वहीं चालक भी हादसे में घायल हो गया।
नांदघाट थाना में प्रार्थी की रिपोर्ट पर टकराने वाले वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर की सुबह ग्राम टेमरी में पेट्रोल पंप पर बिलासपुर-रायपुर मार्ग में रोड किनारे खड़े माल वाहक वाहन के पीछे की ओर से आ रहे दूसरे माल वाहक वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेजी से वाहन चलाते हुए ट्रेलर से टकरा गया, जिससे टकराने वाले वाहन के हेल्पर को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चला रहे परमेश्वर गोड़ पिता सुखराम गोड़ ग्राम टुकधोला थाना खडगंवा निवासी को भी चोट पहुंची।
मृतक हेल्पर का नाम पिन्टु टेकाम उम्र 22 साल बरदर जिला मनेन्द्रगढ़ का निवासी होना बताया है। पुलिस ने भूपेंन्द्र वर्मा ग्राम खैरा निवासी की रिपोर्ट पर वाहन चालक परमेश्वर गोड़ के खिलाफ धारा 304 अ, 279, 337 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने मृतक के शव का नवागढ़ के सरकारी अस्पताल में पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


