बेमेतरा

युवक ने लगाई फांसी
05-Dec-2023 3:04 PM
युवक ने  लगाई फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 5 दिसंबर।
ग्राम बोरिया में बीती रात 26 वर्षीय युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोरिया में मजदूरी करने वाला युवक लोकेश कुमार बर्मन पिता लक्ष्मण प्रसाद ने बीते 2-3 दिसंबर की रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

युवक द्वारा उठाए गए कदम की जानकारी सुबह युवक जब काम पर जाने के लिए नहीं उठा तब दरवाजे से झांकने पर युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचानामा कर शव को पीएम के लिए बेरला अस्पताल रवाना किया। पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस को परिजनों ने बताया कि युवक शराब पीने का आदी था। घटना के पूर्व भी शराब पीकर घर आया था। मना करने पर नाराज होकर कमरे में सोने चला गया था।
 


अन्य पोस्ट