बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 2 दिसंबर। ग्राम लावातरा के पास नाला पार करते समय पैर फिसलने के कारण डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बिसालू निषाद ग्राम बहेरघट निवासी का शव शिवनाथ नदी से लगे नाला से बरामद कर पीएम कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मृतक बिसालू निषाद गुरूवार की सुबह 8 बजे के करीब अपने गांव बहेरघट से ग्राम लावतारा जाते समय कपड़ा को हाथ में रख कर नाला पार कर रहा था कि कीचड़ में फंसने के बाद फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गया। अधेड़ को पानी में डूबते देख मौजूद लोगों ने खेत में काम कर रहे लोगों को सूचना दिया। लोगों ने पानी में डूबे अधेड़ का तालाश किया पर नहीं मिला। अधेड़ को पानी में डूबने की सूचना पाकर पहुंची बेरला पुलिस ने मृतक के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया। शव का पंचनामा करनेे के बाद पीएम के लिए बेरला अस्पताल रवाना किया गया जहां पर पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मंगतु निषाद की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू किया है।


