बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 नवंबर। नगर निगम जगदलपुर क्षेत्र अंतर्गत 14 नवंबर को महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण को किया जाना है। कोर्ट चौक के सामने पुलिया निर्माण कार्य, इंदिरा स्टेडियम एवं आमचो बस्तर क्लब में बॉक्स क्रिकेट का निर्माण कार्य, तथा वीर सावरकर भवन के रिनोवेशन कार्य का शुभारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किरण सिह देव, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद बस्तर महेश कश्यप, अध्यक्ष स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड श्रीनिवास मोदी, महापौर नगर निगम जगदलपुर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेम सिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य एवं पार्षदगण की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
महापौर ने बताया कि इन कार्यों के पूर्ण होने से शहरवासियों को प्रत्यक्ष रूप से सुविधा और लाभ प्राप्त होंगे। कोर्ट चौक क्षेत्र में पुलिया निर्माण से लंबे समय से चली आ रही जलभराव और यातायात की समस्या का समाधान होगा। बरसात के मौसम में निचले इलाकों में पानी रुकने की परेशानी अब समाप्त होगी, जिससे आम नागरिकों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा। इंदिरा स्टेडियम और आमचो बस्तर क्लब में बॉक्स क्रिकेट मैदान तैयार होने से युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए बेहतर मंच प्राप्त होगा। इससे शहर में खेल भावना का विकास होगा और बच्चों-युवाओं को मनोरंजन एवं स्वास्थ्य दोनों दृष्टि से लाभ मिलेगा। वीर सावरकर भवन के रिनोवेशन कार्य से सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनकल्याण से जुड़ी संस्थाओं को आधुनिक और सुसज्जित स्थल उपलब्ध होगा। इससे शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा और आम नागरिकों को सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी।
इन विकास कार्यों के माध्यम से नगर के अधोसंरचनात्मक विकास, खेल सुविधाओं के विस्तार एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा।
नगर निगम का उद्देश्य शहर के हर क्षेत्र में समग्र विकास कर जनता की दैनिक जरूरतों को पूरा करना है। आने वाले समय में ऐसे ही कई विकास कार्यों से नया और सुंदर जगदलपुर का स्वरूप साकार होगा।


