बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
तोकापाल, 10 मई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तोकापाल में निर्मित 10 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड का लोकार्पण चित्रकोट विधायक विनायक गोयल के मुख्य आतिथ्य में एवं कामदेव बघेल जिला पंचायत सदस्य की अध्यक्षता में और विशिष्ट अतिथि पदमनी कश्यप जिला पंचायत सदस्य, रामबती भण्डारी, अध्यक्ष जनपद पंचायत तोकापाल एवं माननीय रितेश दास जोशी, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तोकापाल की गरिमामय उपस्थिति में 9 मई को कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रारंभ में दीप प्रज्जलन कर विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात् फीता काटकर अतिथियों द्वारा 10 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड का लोकापर्ण किया गया। लोकार्पण के पश्चात् खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषभ साव द्वारा स्वागत उदबोधन किया गया, मुख्य अतिथि की आसंदि से बोलते हुए विधायक चित्रकोट विधानसभा विनायक गोयल जी ने कहा इस नवीन वार्ड से अवश्य ही क्षेत्र की जनता को लाभमिलेगा, शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बढावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। भवनों का निर्माण किया जा रहा है, उसी कड़ी में यह 10 बिस्तर वार्ड का भी निर्माण किया गया है, सभी जनता इसका लाभ ले, साथ में उन्होंने कहा की गर्मी के मौसम में कई मौसमी बीमारी होने की संभावना रहती है, सभी मैदानी स्वास्थ्य अमला सचेत रहते हुए अपना दायित्व का निर्वहन करे।
कार्यक्रम को कामदेव बघेल जिला पंचायत सदस्य, पदमनी कश्यप जिला पंचायत सदस्य, माननीया रामबती भण्डारी, अध्यक्ष जनपद पंचायत तोकापाल एवं माननीय रितेश दास जोशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तोकापाल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सोमारू राम समाजसेवी चन्द्रकांत भण्डारी, बंटी ठाकुर, ग्राम पंचायत परपा के सरपंच पदुम भारती के अतिरिक्त कई गणमान्य नागरिक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी और मितानीन भी उपस्थित थे।