बलौदा बाजार

नये विद्युत सब स्टेशन स्वीकृति के लिए सीएम का आभार-अग्रवाल
18-Jun-2023 9:57 PM
नये विद्युत सब स्टेशन स्वीकृति के लिए सीएम का आभार-अग्रवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 18 जून। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश अग्रवाल ने बताया मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विकास हेतु 1253 लाख के कार्य स्वीकृत किए गए है।  इसमें 3 नए सब स्टेशन बनाए गए हैं एवं 11 सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि की गई। इसके हो जाने से विद्युत उपभोक्ताओं की अनेक समस्याओं का निदान हो जाएगा जिसमें लोगों को आसानी के साथ नए कनेक्शन उपलब्ध हो जायेंगे तथा लो वोल्टेज की समस्या का निदान भी हो जायेगा।

अनेक स्थानों पर नए ट्रांसफर लगेंगे । सतीश अग्रवाल में आगे जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से इस कार्य की मांग की जा रही थी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे स्वीकृति प्रदान करके क्षेत्र के लोगों को सीधे लाभान्वित किया है। जहां नए सब स्टेशन बनना है उनमें स्टेशन गाड़ाडीह 3.15एमव्हीए, तूरमा 3.15 एमव्हीए, रावणभाटा भाटापारा 3.15 एमव्हीए शामिल है। उप केंद्रों में क्षमता वृद्धि भी की गई है जो निम्न प्रकार है

निम्न उप केंद्रों में क्षमता वृद्धि की गई।  पटपर उपकेंद्र3.15 एमव्हीए से 5 एमव्हीए, सेंट मैरी उपकेंद्र 3.15 से 5 एमव्हीए, सिंगारपुर उपकेंद्र 3.15 से 5:00 एमव्हीए, सूरजपुरा उप केंद्र 3.15 एमव्ही ए से 5 एमवीए, झरिया केंद्र 3.1 5 एमव्हीए से 5 एमव्हीए, अम्लीडीह उपकेंद्र 3.15 एमव्ही ए से 5 एमव्हीए, गाडाडीह उप केंद्र 22 किलोमीटर 11 केवी लाइन, 8 किलोमीटर 33 केवी लाइन, रावण भाटा उपकेंद्र हेतु 15 किलोमीटर 11 केवी लाइन, 3 किलोमीटर 33 केवी लाइन, कुलीपोटा गांव को 11 केवी रोहरा फीडर से जोडऩे हेतु 3 किलोमीटर 11 केवी लाइन स्वीकृत किए गए। विकास कार्य हेतु  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का क्षेत्र की जनता ने सादर आभार व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त सतीश अग्रवाल ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है-

 

 


अन्य पोस्ट