राष्ट्रीय
जयपुर, 11 जून | जेईई मेन 2022 की टॉपर स्नेहा पारीक ने 300/300 अंक हासिल किए और कंप्यूटर साइंस में बीटेक करना चाहती हैं। वह कोटा मुख्यालय वाले एक कोचिंग संस्थान की नियमित छात्रा रही हैं। अपने संस्थान के अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने दिन में 12 घंटे पढ़ाई की। मेरा मानना है कि एक व्यक्ति की नींव मजबूत होनी चाहिए। पिछले दो वर्षो में मैंने जो कुछ भी सीखा है, उससे मुझे जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा में मदद मिली है। इसके अलावा, अभ्यास परीक्षणों से बहुत समर्थन मिला, क्योंकि उनका पैटर्न और कठिनाई स्तर जेईई-मेन के समान है। इसके कारण, मुझे जेईई मेन के पेपर में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। संकाय अनुभवी और सहायक है। अब मेरा ध्यान जेईई एडवांस्ड को क्रैक करने पर है। मैं आईआईटी-बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस (सीएस) में बीटेक करना चाहती हूं।"
स्नेहा पिछले दो वर्षो से इस संस्थान की कक्षा की छात्रा है। उन्होंने 10वीं कक्षा 95 प्रतिशत अंकों के साथ पास की। स्नेहा केवीपीवाई स्कॉलर भी हैं। पिता राजीव पारीक व्यवसायी हैं और माता सरिता पारीक गृहिणी हैं।
(आईएएनएस)
कानपुर (उत्तर प्रदेश), 11 जुलाई | बिल्हौर गौरी गांव के एक कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना उस समय हुई, जब कुछ मवेशी कुएं में गिर गए और तीन युवक उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत घोषित युवकों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
(आईएएनएस)
कोलकाता, 11 जुलाई | राजग की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू अपनी उम्मीदवारी के लिए प्रचार करने के लिए सोमवार रात कोलकाता पहुंचेंगी और मंगलवार को उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। वह मूल रूप से 9 जुलाई को कोलकाता जाने वाली थीं। हालांकि, पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद मनाए गए राष्ट्रीय शोक के बाद अंतिम समय में उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था।
पता चला है कि मुर्मू मंगलवार को अपने दिन की शुरुआत उत्तरी कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक आवास पर जाकर करेंगी। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के 16 निर्वाचित लोकसभा सदस्यों और भाजपा के 69 निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगी।
इस समय भाजपा की संख्या 70 है। हालांकि, राज्य भाजपा नेतृत्व ने जानबूझकर उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के निर्वाचित विधायकों पवन सिंह को बैठक में मुर्मू के साथ शामिल होने वाले विधायकों की सूची से बाहर रखा है।
सिंह उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर से पूर्व भाजपा लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह के बेटे हैं, जो हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में वापस गए हैं। राज्य भाजपा सूत्रों ने कहा कि जब से अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं, उनके बेटे ने अभी तक इस पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है कि वह भाजपा के साथ बने रहेंगे या अपने पिता के नक्शेकदम पर चलेंगे और इसलिए उन्हें सूची से बाहर रखा गया है।
हालांकि, मंगलवार को मुर्मू के कार्यक्रम में राज्य विधानसभा के किसी भी संभावित दौरे पर कोई कार्यक्रम नहीं है, जो 9 जुलाई को निर्धारित कार्यक्रम है।
जब मुर्मू कोलकाता में होंगी, तो वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) के नए बोर्ड के गठन पर समारोह में भाग लेने के लिए दार्जिलिंग की पहाड़ियों में होंगी।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था कि अगर भाजपा ने उन्हें राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की अपनी पसंद के बारे में पहले ही सूचित कर दिया होता, तो वह आदिवासी पृष्ठभूमि की महिला उम्मीदवार मुर्मू का समर्थन करने पर विचार कर सकती थीं। हालांकि, उन्होंने कहा कि चूंकि यशवंत सिन्हा पहले ही संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं, इसलिए वह अकेले चुनाव में बदलाव पर निर्णय नहीं ले सकती हैं। उनकी टिप्पणियों को पहले ही कांग्रेस और सीपीआई-एम की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, जिन्होंने बिना शर्त भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों के साथ अपने पिछले जुड़ाव के बावजूद सिन्हा का समर्थन किया था। (आईएएनएस)
देहरादून, 11 जुलाई | एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू सोमवार को उत्तराखंड दौरे पर यहां पहुंची हैं। द्रौपदी मुर्मू आज सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचीं। यहां से वे सड़क मार्ग से होते हुए देहरादून कचहरी परिसर स्थित शहीद स्थल पहुंचेंगी। शहीद स्थल पर वे उत्तराखंड के आंदोलनकारियों और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी। द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं। अगर द्रौपदी मुर्मू देश की अगली राष्ट्रपति चुन ली जाती हैं तो वह भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनेंगी। साथ ही भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति भी होंगी। इसके अलावा वह ओडिशा से पहली राष्ट्रपति होंगी।
वहीं, आज उनका देहरादून प्रवास है। इस दौरान मुर्मू मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित सेफ हाउस में पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों से मुलाकात करेंगी। संसदीय कार्यमंत्री एवं वित्तमंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपा के सभी 47 विधायकों और लोकसभा व राज्यसभा के सभी आठ सांसदों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है।
18 जुलाई को है राष्ट्रपति चुनाव :
18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। वहीं, 21 जुलाई को मतगणना की तारीख निर्धारित है। 18 मई 2015 को झारखंड की राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से पहले द्रौपदी मुर्मू ओडिशा में दो बार विधायक और एक बार राज्यमंत्री के रूप में काम कर चुकी हैं। राज्यपाल के तौर पर पांच वर्ष का उनका कार्यकाल 18 मई 2020 को पूरा हो गया था, लेकिन कोरोना के कारण राष्ट्रपति की ओर से नई नियुक्ति नहीं किए जाने के कारण उनके कार्यकाल का स्वत: विस्तार हो गया था।
अपने पूरे कार्यकाल में वे कभी विवादों में नहीं रहीं। झारखंड के जनजातीय मामलों, शिक्षा, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर वह हमेशा सजग रहीं। कई मौकों पर उन्होंने राज्य सरकारों के निर्णयों में संवैधानिक गरिमा और शालीनता के साथ हस्तक्षेप किया। विश्वविद्यालयों की पदेन कुलाधिपति के रूप में उनके कार्यकाल में राज्य के कई विश्वविद्यालयों में कुलपति और प्रतिकुलपति के रिक्त पदों पर नियुक्तियां हुई थीं।
(आईएएनएस)
बेंगलुरु, 11 जुलाई| कर्नाटक पुलिस ने सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हुए हनी ट्रैपिंग और जबरन वसूली में शामिल एक गिरोह की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, गिरोह ने पीड़ित युवक को उसका प्राइवेट वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और 5.57 लाख रुपये की मांग की। बेंगलुरु में साइबर इकोनॉमिक्स एंड नारकोटिक क्राइम (सीईएन) साउथ ईस्ट विंग के अधिकारियों ने इस संबंध में आरोपी व्यक्तियों राहुल कुमार, रिया मल्होत्रा और उनके सहयोगियों की तलाश शुरू कर दी है।
यालाचेनहल्ली निवासी 34 वर्षीय अविनाश ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि वह कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर आरोपी रिया मल्होत्रा के संपर्क में आया था। दोनों में दोस्ती हुई और कई बार अंतरंग वीडियो कॉल भी हुए। इस दौरान आरोपी रिया ने अविनाश का एक प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
कुछ देर बाद आरोपी महिला ने ये वीडियो अविनाश के पास भेज दिया और पैसे की मांग की। पैसे न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर लीक करने की धमकी दी गई। जब अविनाथ पैसे देने के लिए नहीं माना, तो राहुल कुमार नाम के एक व्यक्ति के उसे फोन किया और खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया।
राहुल ने कहा कि वह सीबीआई की अपराध शाखा से बोल रहा है। रिया मल्होत्रा, जिसके साथ उसके संबंध थे, उसकी मौत हो गई है और उसने मौत का जिम्मेदार उसको (अविनाश) बताया है। राहुल ने उसे सीबीआई के नाम से फर्जी नोटिस भी भेजा, और जांच के लिए पेश होने को कहा। जिसके चलते अविनाश डर गया और उसने मदद करने की गुहार लगाई।
इसके बाद आरोपी राहुल ने पीड़ित से पैसे की मांग की। अविनाश ने जांच से बचने के लिए किश्तों में 5.57 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बावजूद इसके आरोपी उसे प्रताड़ित करता रहा। अविनाश ने अपने दोस्तों को पूरा मामला बताया और उन्होंने साइबर पुलिस विंग से संपर्क करने की सलाह दी। आगे की जांच जारी है।
(आईएएनएस)
मुजफ्फरनगर (यूपी), 10 जुलाई | जिले के भोजाहेड़ी गांव में एक दलित व्यक्ति की बारात मस्जिद से गुजरने पर उस पर हमला किया गया। बारात पर लाठियों और डंडों से हमला करने वालों ने आरोप लगाया कि तेज आवाज में संगीत बजने से उनकी बकरियां डर गईं। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपित हमलावर भाग चुके थे।
हालांकि अंचल अधिकारी (सीओ) सदर हेमंत कुमार और पुरकाजी कोतवाली प्रभारी एक आरोपी को हिरासत में लेने में कामयाब रहे।
राम बाबू की शिकायत के आधार पर मुजफ्फरनगर पुलिस ने आस मोहम्मद, दानिश, मोनीश, शबनम, मुकर्रम, जंबू, पिंडू और अकील के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।
इस बीच, तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 10 जुलाई | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2023 में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन किया है। उन्होंने एआईसीसी के पांच सचिव भी नियुक्त किए, जिसमें विधायक डी. श्रीधर बाबू, विधायक पीसी. विष्णुनाद, विधायक रोजी एम. जॉन, मयूरा एस. जयकुमार और अभिषेक दत्त का नाम शामिल है। साथ ही कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला को तत्काल प्रभाव से इस समिति से संबद्ध कर दिया गया है।
सुरजेवाला को पीएसी का संयोजक नियुक्त किया गया है, जिसमें 22 सदस्य हैं। समिति के अन्य सदस्यों में राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके. शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और एम. वीरप्पा मोइली, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के वरिष्ठ नेता बी.के. हरिप्रसाद, दिनेश गुंडुराव, मार्गरेट अल्वा, डी.के. सुरेश और पार्टी के टास्क फोर्स के सदस्य सुनील कानूनगोलू शामिल हैं। राज्य में अगला विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई, 2033 में होगा।
(आईएएनएस)
गुंटूर, 9 जुलाई | आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी को सत्तारूढ़ युवाजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) का आजीवन अध्यक्ष चुना गया है।
शनिवार को यहां पार्टी अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन इस संबंध में एक घोषणा की गई।
वाईएसआरसीपी महासचिव वी. विजयसाई रेड्डी, जो पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए रिटनिर्ंग ऑफिसर थे, ने जगन मोहन रेड्डी को पार्टी के आजीवन अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने की घोषणा की।
वाईएसआरसीपी नेताओं द्वारा शुक्रवार को जगन मोहन रेड्डी की ओर से नामांकन के कुल 22 सेट दाखिल किए गए। किसी अन्य नेता ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया।
मंच पर मौजूद वाईएसआरसीपी नेताओं ने जगन रेड्डी को उनके चुने जाने पर बधाई दी।
वाईएसआरसीपी अब भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को यह बताने के लिए जाएगी कि उसने जगन रेड्डी के वाईएसआरसीपी अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपने संविधान को संशोधित किया है।
पार्टी नेताओं को ईसीआई की मंजूरी मिलने का भरोसा है। उन्होंने द्रमुक के मामले का हवाला दिया, जिसे चुनाव आयोग ने एम. करुणानिधि को जीवन भर के लिए पार्टी प्रमुख के रूप में नामित करने की अनुमति दी थी। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 9 जुलाई| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे से 2009 से 2017 के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) के कर्मचारियों के कथित तौर पर फोन टैप करने के मामले में पूछताछ की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआई ने एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है।
पांडे का बयान सीबीआई के मुंबई मुख्यालय में दर्ज किया गया था। शुक्रवार को पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। हालांकि, सीबीआई सूत्रों के अनुसार, उनसे पूछा गया कि उन्हें जांच में शामिल होने के लिए फिर से बुलाया जा सकता है।
सीबीआई ने एनएसई मामले में शुक्रवार को मुंबई, पुणे और देश के कई अन्य हिस्सों में छापेमारी की थी।
सीबीआई सूत्र ने बताया कि 2009 से 2017 के बीच रामकृष्ण और पांडे ने एनएसई के कर्मचारियों के फोन अवैध रूप से टैप किए थे।
"पांडे आईसेक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड चलाते थे। यह आरोप लगाया गया है कि रामकृष्ण ने इस फर्म का इस्तेमाल एनएसई कर्मचारियों के फोन टैप करने के लिए किया था। एनएसई कर्मचारियों द्वारा सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच किए गए फोन कॉल को टैप किया गया और आईसेक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रिकॉर्ड किया गया। आरोप लगाया गया है कि पांडे ने अवैध रूप से फोन कॉल्स को टैप करने में मदद की।"
सूत्र ने कहा कि वे मामले में शामिल लोगों के बयान दर्ज करेंगे।
सूत्र ने कहा कि यह ताजा मामला हाल ही में सीबीआई ने दर्ज किया था।
मामले में आगे की जांच की जा रही है। (आईएएनएस)
पटना, 9 जुलाई | राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हर महीने 1.3 करोड़ नौकरियां छीनने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने ट्विट में लिखा, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान, एनडीए ने लोगों को 19 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था और आश्वासन दिया था कि 2022 तक देश के 80 करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा।
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि इस सरकार ने नौकरी देने के बजाय हर महीने 1.3 करोड़ नौकरियां छीन ली हैं।
बेरोजगारी उन प्रमुख मुद्दों में से एक है जो राजद नेता भाजपा सरकार और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ उठाते रहे हैं।
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सत्ता में चुने जाने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था।
(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 9 जुलाई | दुनिया भर में सरकारी नियामकों के रूप में, विशेष रूप से यूरोपीय देशों में, बिग टेक को प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार पर लाखों डॉलर का जुर्माना लगा रहे हैं, भारत अंतत: इस दिशा में कुछ कदम उठा रहा है। हाल ही में, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अमेजन, एप्पल, गूगल, फेसबुक और अन्य जैसे दिग्गजों को प्रतिस्पर्धा को नुकसान पहुंचाने और स्थानीय व्यवसायों के हितों की रक्षा करने से रोकने के लिए कार्यभार संभाला है। तमिलनाडु कैडर के 1981 बैच के आईएएस अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता के तहत 40 साल की सार्वजनिक सेवा में, ई-कॉमर्स दिग्गजों, सोशल मीडिया फर्मो और डिवाइस निर्माताओं के खिलाफ अग्रणी जांच के लिए एंटीट्रस्ट वॉचडॉग की सराहना की गई है।
सीसीआई के अध्यक्ष गुप्ता के अनुसार, बिग टेक फर्में 'गंभीर और अनियंत्रित प्रभुत्व के केंद्र' हैं।
पिछले महीने, नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने सीसीआई के दिसंबर 2021 के आदेश को बरकरार रखा, जिसने फ्यूचर ग्रुप की इकाई फ्यूचर कूपन के साथ अमेजन के सौदे को मंजूरी देने वाले अपने पहले के आदेश को निलंबित कर दिया और ई-कॉमर्स प्रमुख पर 202 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
दिसंबर, 2021 के एक आदेश में, बाजार नियामक ने कहा था कि अमेजन को फ्यूचर कूपन में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी गई थी, क्योंकि फर्म ने मंजूरी की मांग करते हुए जानकारी को दबा दिया था।
फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशकों और उद्योग निकाय, कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) द्वारा दायर की गई शिकायतों के बाद सीसीआई का आदेश आया।
सीसीआई वर्तमान में एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर नीतियों, विशेष रूप से उनकी भुगतान विधियों की जांच कर रहा है जो स्थानीय ऐप डेवलपर्स को नुकसान पहुंचाती हैं।
गूगल और एप्पल दोनों देश में पेड ऐप्स और इन-ऐप खरीदारी (आईएपी) की खरीद पर या तो 15 या 30 प्रतिशत कमीशन लेते हैं।
द एलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) और कंसल्टिंग फर्म द क्वांटम हब के अनुसार, कई भारतीय डेवलपर्स ने प्रस्तावित नीतियों को अनुचित बताते हुए कमीशन की मात्रा और भुगतान प्रणाली को चुनने में विकल्प की कमी पर आपत्ति जताई है।
रिपोर्ट में कहा गया है, "गूगल के नए नियम डेवलपर्स के लाभ मार्जिन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकते हैं, जिससे व्यावसायिक व्यवहार्यता और नवाचार दोनों प्रभावित हो सकते हैं।"
सीसीआई ने लगभग दो साल पहले गूगल की प्ले स्टोर नीतियों की जांच शुरू की थी।
हाल की रिपोटरें में दावा किया गया है कि सीसीआई के अतिरिक्त महानिदेशक ने प्ले स्टोर डेवलपर्स के लिए गूगल की विवादास्पद भुगतान नीति को 'अनुचित और भेदभावपूर्ण' पाया।
गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीसीआई की रिपोर्ट 'अंतिम निर्णय नहीं था और सीसीआई की जांच के परिणाम को पूर्व निर्धारित नहीं करता है।"
एक गंभीर प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद, गूगल ने भारत में डेवलपर्स के लिए अपनी ऐप भुगतान नीतियों के कार्यान्वयन को अक्टूबर तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया।
इस साल मार्च में, सीसीआई ने भारतीय ऑनलाइन समाचार मीडिया बाजार में समाचार रेफरल सेवाओं और गूगल एडटेक सेवाओं से संबंधित अपनी प्रमुख स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए गूगल के खिलाफ शिकायतों की एक और जांच का आदेश दिया।
इंडियन न्यूजपेपर्स सोसाइटी (आईएनएस) के अनुसार, गूगल द्वारा एकत्र किए गए कुल विज्ञापन राजस्व पर मीडिया घरानों को अंधेरे में रखा जा रहा है और विज्ञापन राजस्व का कितना प्रतिशत मीडिया संगठनों को हस्तांतरित किया जा रहा है।
सीसीआई ने पाया कि प्रथम दृष्टया, प्रमुख पद के दुरुपयोग के ये आरोप प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 के दायरे में हैं और अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा विस्तृत जांच की आवश्यकता है।
मई में, एडीआईएफ ऐप बाजार में बाजार शक्ति के कथित दुरुपयोग को लेकर एप्पल के खिलाफ चल रही सीसीआई जांच में एक पक्ष बन गया।
सीसीआई ने पिछले साल दिसंबर में, देश में एप्पल के व्यवसाय प्रथाओं की जांच का आदेश देते हुए कहा था कि यह प्रारंभिक विचार था कि टेक दिग्गज ने कुछ अविश्वास कानूनों का उल्लंघन किया था।
उद्योग के हितधारकों के अनुसार, एप्पल और गूगल जैसी बड़ी टेक फर्मो ने ऐप अर्थव्यवस्था पर एकाधिकार कर लिया है और अपने ऐप स्टोर पर शिकारी नीतियां लागू करना जारी रखा है।
एडीआईएफ के कार्यकारी निदेशक सिजो कुरुविला जॉर्ज ने कहा, "इन पर लगाम लगाने की तत्काल आवश्यकता है ताकि इंटरनेट और ऐप अर्थव्यवस्था बनाने वाले कई छोटे खिलाड़ियों के हितों की रक्षा हो सके।"
सीसीआई ने मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप की नई गोपनीयता नीति की भी जांच शुरू की जो पिछले साल की शुरुआत में लागू हुई थी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस साल व्हाट्सएप और फेसबुक को सीसीआई जांच का जवाब देने के लिए और समय दिया।
उद्योग के हितधारकों के अनुसार, जबकि सीसीआई ने एकाधिकार प्रथाओं पर तकनीकी दिग्गजों को लिया है, इसे तेज, प्रभावी कानूनों की आवश्यकता है क्योंकि कुछ मामलों में, मौजूदा नियमों ने वॉचडॉग को उनकी प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं के लिए बिग टेक पर अंतिम झटका लगाने से रोका है।
इस बीच, सरकार अब सीसीआई को अधिक अधिकार देने के लिए प्रतिस्पर्धा कानूनों को बदलने का लक्ष्य बना रही है।
शादी डॉट कॉम के फाउंडर और सीईओ, अनुपम मित्तल के अनुसार, "अगर बड़ी तकनीकी फर्मों की द्वारपाल नीतियों के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा-विरोधी और एकाधिकारवादी प्रथाओं को रोका नहीं जाता है, तो भारतीय उद्यमियों और व्यवसायों और अंतत: देश की संप्रभुता पर हानिकारक प्रभाव पड़ना तय है।"
जॉर्ज ने कहा कि यह सराहनीय है कि सीसीआई बड़े खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं को दूर करने के लिए सक्रिय रूप से कदम उठा रहा है क्योंकि निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने और डेवलपर्स और उपभोक्ताओं दोनों के लिए विकल्पों में सुधार करने की तत्काल आवश्यकता है। (आईएएनएस)
श्रीनगर, 9 जुलाई| सेना ने घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए नायक जसवीर सिंह के लिए शनिवार को पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सेना ने कहा, "एक शौक सभा में लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला, जीओसी चिनार कॉर्प्स ने 9 जुलाई को चिनार युद्ध स्मारक पर सभी रैंकों की ओर से माल्यार्पण किया गया। वीर के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान भेजा जा रहा है और पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में, सेना शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता के साथ खड़ी है और उनकी गरिमा और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। जम्मू-कश्मीर के लोग भारत के इस बहादुर बेटे को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्र में शामिल हुए हैं।"
38 वर्षीय बहादुर साई खुर्द, साई कलां, आरएस पुरा, जम्मू, जम्मू-कश्मीर के निवासी थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं।
सेना ने कहा कि घुसपैठ की कोशिश के लिए पीओजेके से आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में विश्वसनीय इनपुट के आधार पर, 7 जुलाई और 8 जुलाई की दरम्यानी रात में गरंग नार के पास एक घात लगाकर हमला किया गया था।
साथ ही उन्होंने कहा, "घात दल ने नाइट विजन उपकरणों के माध्यम से आतंकवादियों को ट्रैक किया और हत्या क्षेत्र में प्रवेश करते समय उन्हें ट्रैक किया। लगभग 01.15 बजे गोलाबारी हुई। क्षेत्र की तलाशी पर, मुठभेड़ स्थल से एक एके सीरीज राइफल, चार पिस्तौल चार ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।"
घात दल का हिस्सा रहे नाइक जसवीर सिंह, गोलाबारी के दौरान घायल हो गये और उन्हें एक सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। (आईएएनएस)
जयपुर, 9 जुलाई । जयपुर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 22 साल के एक छात्र ने अपने छात्रावास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एसएमएस अस्पताल थाने के सहायक उप निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि सवाई मान सिंह (एसएमएस) मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र अमन बरागटा का शव आज सुबह कॉलेज के कोठारी छात्रावास के उसके कमरे में पंखे से लटका मिला।
वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि छात्र ने बीती रात आत्महत्या की है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है।
सिंह ने कहा कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों के यहां पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। (भाषा)
अहमदाबाद, 9 जुलाई | गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में सार्वजनिक और निजी स्थानों पर आगामी गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान स्थापित की जाने वाली गणेश मूर्तियों की ऊंचाई पर लगे प्रतिबंध को वापस ले लिया है। कोविड-19 महामारी के कारण, गणेश प्रतिमा की अधिकतम ऊंचाई 2021 में सार्वजनिक स्थानों और निजी स्थानों पर गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान तय की गई थी, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर 4 फीट और निजी स्थानों पर 2 फीट तक की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति थी।
चूंकि 31 मार्च, 2022 के बाद कोविड-19 से संबंधित सभी प्रतिबंध लागू नहीं हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि आगामी गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान सार्वजनिक स्थानों या घरों में गणेश की मूर्तियों की ऊंचाई पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।
भूपेंद्र पटेल ने लोगों से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा गणेश प्रतिमा निर्माण और उसके विसर्जन के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।
(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 9 जुलाई | राष्ट्रीय राजधानी के पूर्वोत्तर इलाके में दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान कई आपराधिक मामलों में शामिल एक 23 वर्षीय बदमाश की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान आकाश उर्फ थलाऊ उर्फ इल्लू के रूप में हुई है, जो न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र में एक बुरा आदमी माना जाता था। कहा जाता है कि पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) संजय कुमार सेन ने डकैती और स्नैचिंग की घटनाओं पर प्रभावी जांच की है। न्यू उस्मानपुर थाने की एक क्रैक टीम और अन्य स्टाफ को दिल्ली के 5वें पुस्ता के पास सादे कपड़ों में तैनात किया गया था।
डीसीपी ने कहा, "रिपोर्ट की गई घटनाओं के विश्लेषण के दौरान, एक आम बात सामने आई थी कि युवा लड़कों का एक समूह, जिसमें यात्रियों को आकर्षित करने के लिए लड़कियों की पोशाक में कुछ शामिल थे, यमुना खादर क्षेत्र और उसके आसपास कई लूट के मामलों में शामिल थे।"
शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस टीम ने खादर क्षेत्र से आ रहे तुषार नाम के एक घायल व्यक्ति को देखा। उन्होंने बताया कि 5 से 6 लोगों ने उस पर हमला किया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। उसे गंभीर चोट लगी थी, इसलिए उसे अस्पताल भेजा गया।
तदनुसार, न्यू उस्मानपुर थाने में पुलिस ने आईपीसी की धारा 392 (डकैती के लिए सजा), 394 (डकैती करने में स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 397 (डकैती, या डकैती, मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में खादर क्षेत्र की ओर बढ़ी और करीब डेढ़ किलोमीटर गहरे जंगल में पहुंची, जहां से देर रात उन्हें एक सुनसान जगह पर 7 से 8 संदिग्ध लोगों की मौजूदगी दिखाई दी।
डीसीपी सैन ने कहा, "पुलिस कर्मियों ने अपनी पहचान बताते हुए उन्हें बाहर आने के लिए कहा, लेकिन अचानक उन्होंने पुलिस टीम पर दो गोलियां चला दीं।"
इसी दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की और एक बदमाश को गोली लग गई और वह गिर गया, जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
आकाश को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया और बाद में एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जैसे ही पुलिस ने तलाशी अभियान जारी रखा, मृतक के तीन साथियों को बाद में यमुना खादर इलाके से पकड़ लिया गया।
इनकी पहचान विशाल, मोनू और निखिल के रूप में हुई है।
(आईएएनएस)
तिरुवनंतपुरम, 9 जुलाई | सत्तारूढ़ माकपा के मुख्यालय एकेजी केंद्र पर विस्फोटक फेंक जाने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी केरल पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। 2 जुलाई को रात करीब 11.30 बजे माकपा के राज्य मुख्यालय के परिसर की दीवार पर एक विस्फोटक फेंका गया था। पार्टी के नेता, पूर्व मंत्री और राज्य में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के संयोजक ई.पी. जयराजन तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि पार्टी के राज्य मुख्यालय पर एक शक्तिशाली बम फेंका गया और यह कांग्रेसियों की करतूत है।
उनकी भाभी और पूर्व मंत्री पी.के. श्रीमती, जो एकेजी केंद्र में रह रही थीं, उन्होंने मीडिया से मुलाकात की और कहा कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना और उसके झटके उस बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर भी महसूस किए गए, जहां वह कुछ साहित्य पढ़ रही थी।
माकपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर राज्यभर में कई कांग्रेस कार्यालयों में तोड़फोड़ की और कई हिंसक घटनाएं हुईं।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति ने विस्फोटक फेंका था और भागने में सफल रहा। हालांकि, वाहन की नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं होने के कारण अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है।
इस बीच, एक वैज्ञानिक जांच में पाया गया कि पार्टी मुख्यालय पर एक देशी बम फेंका गया, मगर विस्फोट हल्का था।
इसके बाद, जयराजन ने अपने बयान को वापस ले लिया कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विस्फोटक फेंका था और कहा था कि यह किसी ऐसे व्यक्ति की करतूत हो सकती है जो कांग्रेसियों सहित सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ था।
विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी.डी. सतीशन ने सीपीएम नेता के बयानों का कड़ा विरोध किया और कहा कि कांग्रेस में प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर हमला करने की संस्कृति कभी नहीं रही, जबकि वाम दल ही उस कला में उस्ताद थे।
सत्तारूढ़ माकपा के मुख्यालय एकेजी केंद्र पर विस्फोटक फेंक जाने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी केरल पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है। 2 जुलाई को रात करीब 11.30 बजे माकपा के राज्य मुख्यालय के परिसर की दीवार पर एक विस्फोटक फेंका गया था। पार्टी के नेता, पूर्व मंत्री और राज्य में लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के संयोजक ई.पी. जयराजन तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोप लगाया कि पार्टी के राज्य मुख्यालय पर एक शक्तिशाली बम फेंका गया और यह कांग्रेसियों की करतूत है।
उनकी भाभी और पूर्व मंत्री पी.के. श्रीमती, जो एकेजी केंद्र में रह रही थीं, उन्होंने मीडिया से मुलाकात की और कहा कि उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना और उसके झटके उस बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर भी महसूस किए गए, जहां वह कुछ साहित्य पढ़ रही थी।
माकपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर राज्यभर में कई कांग्रेस कार्यालयों में तोड़फोड़ की और कई हिंसक घटनाएं हुईं।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति ने विस्फोटक फेंका था और भागने में सफल रहा। हालांकि, वाहन की नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं होने के कारण अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है।
इस बीच, एक वैज्ञानिक जांच में पाया गया कि पार्टी मुख्यालय पर एक देशी बम फेंका गया, मगर विस्फोट हल्का था।
इसके बाद, जयराजन ने अपने बयान को वापस ले लिया कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विस्फोटक फेंका था और कहा था कि यह किसी ऐसे व्यक्ति की करतूत हो सकती है जो कांग्रेसियों सहित सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ था।
विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी.डी. सतीशन ने सीपीएम नेता के बयानों का कड़ा विरोध किया और कहा कि कांग्रेस में प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर हमला करने की संस्कृति कभी नहीं रही, जबकि वाम दल ही उस कला में उस्ताद थे।
(आईएएनएस)
इटावा (यूपी), 8 जुलाई | एक दुल्हन ने शादी में दो फेरे लेने के बाद यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि दूल्हा 'बहुत काला' है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गुरुवार को इटावा के भरथना में उस वक्त हुई जब दुल्हन नीता यादव रवि यादव से शादी करने वाली थी।
दो फेरे लेने के बाद नीतू ने अचानक घोषणा की कि वह शादी तोड़ रही है।
दुल्हन का कहना था कि उसे पहले दिखाया गया दूल्हा वह नहीं था जिससे वह शादी कर रही थी। उसने यह भी कहा कि उसका रंग उसकी पसंद के हिसाब से बहुत काला है।
दुल्हन मंडप छोड़कर चली गई और अपने परिवार के सदस्यों के समझाने पर भी नहीं लौटी।
दुल्हन को समझाने का प्रयास छह घंटे से अधिक समय तक जारी रहा जिसके बाद दूल्हा और बारात बिना शादी किए वापस जाने के लिए तैयार हो गए।
दूल्हे के पिता ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दुल्हन को उपहार में दिए गए लाखों रुपये के जेवर उन्हें वापस नहीं किए गए।
दूल्हे ने कहा, "लड़की और उसका परिवार मुझसे कई बार मिलने आया था और मुझे नहीं पता कि उन्होंने अचानक अपना मन क्यों बदल लिया। इस घटना ने मुझे बहुत आहत किया है।" (आईएएनएस)
मेरठ (उत्तर प्रदेश), 8 जुलाई | समोसा लोगों का काफी पसंदीदा व्यंजन है। साथ ही जब मौसम बारिश का हो तब यह और पसंदीदा बन जाता है, लेकिन अब फूड ब्लॉगर्स नई चुनौती से उत्साहित हो रहे हैं। कुर्ती बाजार मेरठ में एक मिठाई की दुकान में आठ किलो वजन का एक समोसा तैयार किया गया है और इसे 30 मिनट में पूरा खाना होगा। विजेता को 51,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा।
दुकान के मालिक शुभम ने संवाददाताओं से कहा, "मैं समोसे को खबरों में लाने के लिए कुछ अलग करना चाहता था। हमने 'बाहुबली' समोसा बनाने का फैसला किया। हमने चार किलो का समोसा और फिर आठ किलो का समोसा बनाकर शुरुआत की।"
उन्होंने कहा कि आठ किलो के समोसे की कीमत करीब 1,100 रुपये है और इसमें आलू, मटर, पनीर और सूखे मेवे शामिल हैं।
शुभम ने कहा, "अब तक इसे किसी ने नहीं खाया है। कई लोगों ने कोशिश की है, लेकिन चुनौती को पूरा करने के करीब कहीं भी नहीं जा सके हैं और हम अब 10 किलो का समोसा बनाने की योजना बना रहे हैं।"
हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि बाहुबली समोसा ग्राहकों को उनकी दुकान पर खींच रहा है, जो तेजी से लोकप्रिय बना रहा है। उन्होंने कहा, "देश के विभिन्न हिस्सों से फूड ब्लॉगर बाहुबली समोसा देखने आ रहे हैं और रील बना रहे हैं।"
(आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 जुलाई| हैदराबाद में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी से पसमांदा मुसलमानों तक पहुंचने को कहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने दो दिवसीय बैठक को अपने समापन भाषण में बीजेपी से पसमांदा मुसलमानों का समर्थन हासिल करने के लिए प्रयास करने को कहा है। पसमांदा मुसलमान शब्द का प्रयोग ऐतिहासिक और सामाजिक रूप से उत्पीड़ित मुसलमानों के लिए किया जाता है।
पसमांदा मुसलमानों को दलित और पिछड़ी मुस्लिम जातियों के मुसलमानों का पर्याय माना जाता है। मोटे तौर पर दक्षिण एशिया में मुसलमान तीन जातियों या वर्गों में बंटे हुए हैं। जो उच्च जाति के मुसलमान होते हैं, उन्हें अशरफ कहा जाता है, पिछड़े मुसलमानों को अजलाफ के रूप में जाना जाता है और दलित मुसलमानों को अरजल कहा जाता है।
सीवोटर-इंडियाट्रैकर ने आईएएनएस की ओर से एक राष्ट्रव्यापी सर्वे किया, जिसमें पसमांदा मुसलमानों को पार्टी की ओर आकर्षित करने में सफलता हासिल करने के भाजपा के प्रयासों के बारे में लोगों की राय जानने की कोशिश की गई। सर्वे के दौरान, लोग इस मुद्दे पर अपने विचारों में विभाजित थे और उत्तरदाताओं का एक बड़ा अनुपात - 58 प्रतिशत ने जोर देकर कहा कि भाजपा पसमांदा मुसलमानों को पार्टी की ओर आकर्षित नहीं कर पाएगी, वहीं, 42 फीसदी उत्तरदाता इस भावना से सहमत नहीं थे।
दिलचस्प बात यह है कि इस मुद्दे पर एनडीए और विपक्षी दोनों वोटरों की राय बंटी हुई थी। सर्वे के दौरान, एनडीए के 58 प्रतिशत और विपक्षी 58 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि पसमांदा मुसलमानों तक भाजपा की पहुंच से वांछित परिणाम प्राप्त नहीं होंगे।
सर्वे में इस मुद्दे पर विभिन्न सामाजिक समूहों की राय में अंतर पर प्रकाश डाला गया। सर्वे के दौरान, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के बहुमत - 65 प्रतिशत और अनुसूचित जाति - 63 प्रतिशत ने जोर देकर कहा कि पिछड़े मुसलमानों को पार्टी की ओर आकर्षित करने की भाजपा की रणनीति काम नहीं करेगी, वहीं उच्च जाति हिंदू (यूसीएच) के विचार और इस मुद्दे पर मुसलमान बंटे हुए थे। सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक जहां 51 फीसदी मुसलमानों का मानना है कि बीजेपी के प्रयास कामयाब हो सकते हैं, वहीं 55 फीसदी यूसीएच इस भावना से असहमत थे। (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 7 जुलाई | तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के मां काली पर दिए बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है। अपमानजनक टिप्पणी को लेकर विपक्ष अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला कर रहा है। इस कड़ी में भाजपा ने गुरुवार को कहा कि ममता बनर्जी उनका बचाव करके हिंदू बंगालियों की धार्मिक भावनाओं को कुचल रही हैं। भाजपा ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाया।
एक विवादास्पद फिल्म पोस्टर पर एक सवाल का जवाब देते हुए महुआ मोइत्रा ने मंगलवार को कहा था कि "काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है।"
पश्चिम बंगाल भाजपा के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, "महुआ मोइत्रा की मां काली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर ममता बनर्जी की चुप्पी उनके समर्थन की ओर इशारा करती है। अगर ऐसा नहीं है, तो वह उन्हें टीएमसी से निलंबित कर दें और डब्ल्यूबी पुलिस को कार्रवाई करने की अनुमति दें। लेकिन वह मोइत्रा का बचाव कर रही हैं, जिससे हिंदू बंगालियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।"
बुधवार को भाजपा ने कहा था, "ममता बनर्जी की राजनीति अल्पसंख्यक तुष्टीकरण में डूबी हुई है, यही वजह है कि उनके सांसद देवी काली पर अपमानजनक टिप्पणी करने से भी नहीं चूक रहे हैं।"
तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य के समर्थन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर सामने आए।
शशि थरूर ने महुआ के समर्थन में एक ट्वीट किया और लिखा कि यह पूरा विवाद पैदा किया गया है। इसमें दुर्भावनापूर्ण मंशा है। वह इससे अपरिचित नहीं हैं। बावजूद इसके वह महुआ मोइत्रा पर हुए हमले से स्तब्ध हैं।
उन्होंने कहा, "महुआ ने वही कहा है जो सभी हिंदू जानते हैं। हमारे यहां पूजा के रूप अलग-अलग हैं। भक्त भोग के रूप में जो कुछ चढ़ाते हैं, उसे देवी का प्रसाद मानकर ग्रहण करते हैं। हम ऐसे स्टेज पर आ चुके हैं जहां धर्म के किसी पहलू के बारे में कुछ भी सार्वजनिक तरीके से बोला नहीं जा सकता। यह लाजिमी है कि महुआ मोइत्रा किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती थीं।" (आईएएनएस)
नई दिल्ली, 6 जुलाई | कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो को 'गलत तरीके से दिखाने' के मामले में घिरे न्यूज एंकर रोहित रंजन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई के लिए सहमत हो गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस जे.के. माहेश्वरी से मामले की तत्काल सुनवाई करने का आग्रह किया।
लूथरा ने दलील दी कि उनके मुवक्किल ने एक शो के दौरान गलती की और बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी। हालांकि शो के सिलसिले में उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं।
लूथरा ने पीठ के समक्ष अपनी दलील में कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उन्हें मंगलवार को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
मामले में संक्षिप्त दलीलें सुनने के बाद पीठ ने मामले को गुरुवार को सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई।
बता दें कि 1 जुलाई को न्यूज एंकर रोहित रंजन ने राहुल गांधी के केरल में दिए गए एक बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर शो में एक रिपोर्ट दिखाई थी।
दरअसल, राहुल गांधी ने वायनाड में अपने संसदीय कार्यालय में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को माफ करने की बात कही थी और कहा था कि वे बच्चे हैं। लेकिन टीवी रिपोर्ट में उनके इस बयान को उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों से जोड़कर दिखाया गया था। (आईएएनएस)
बेंगलुरू, 6 जुलाई | आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने सनसनीखेज पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले के सिलसिले में एक अदालत के समक्ष 34 आरोपियों के खिलाफ 1,975 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीआईडी द्वारा एडीजीपी रैंक के एक ऑन-ड्यूटी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमृत पॉल को गिरफ्तार करने के बाद पीएसआई भर्ती घोटाले मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया।
चार्जशीट थर्ड जेएमएफसी (प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट) कोर्ट को सौंपी गई है। इसमें गिरफ्तार भाजपा नेता दिव्या हागरागी के खिलाफ आरोप और ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल परीक्षा केंद्र में हुए कदाचार शामिल हैं। स्कूल का स्वामित्व दिव्या हागरागी के पास है।
एमएस ईरानी कॉलेज और नोबेल परीक्षा केंद्रों में हुई परीक्षा धोखाधड़ी की आगे की जांच जारी है। आरोपों में परीक्षा हॉल में ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग, ओएमआर शीट का निर्माण, परीक्षा नियमों का उल्लंघन, पीएसआई पदों की बिक्री और सबूतों को नष्ट करना शामिल है।
दिव्या हागरागी के अलावा, उनके पति राजेश हागरागी, अफजलपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महंतेश पाटिल और उनके भाई आरडी पाटिल, जो कथित तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के करीबी हैं, सर्कल पुलिस इंस्पेक्टर आनंद मेत्री, डीएसपी मल्लिकार्जुन साली, सिंचाई विभाग से जुड़े इंजीनियर मंजुनाथ मेलाकुंडी और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमृत पॉल को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
सीआईडी के सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमृत पॉल ने अपने खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है।
जांच में पता चला है कि एडीजीपी के रूप में भर्ती का प्रभारी आरोपी आईपीएस अधिकारी लगातार व्हाट्सएप कॉल के जरिए डीएसपी शांताकुमार के संपर्क में था। उन्होंने परीक्षा के बाद और ओएमआर शीट के निर्माण के दौरान बात की है।
सूत्रों ने कहा कि अधिकारी मिलीभगत को साबित करने के लिए सबूत के तौर पर कॉल लिस्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं। (आईएएनएस)
वाराणसी, 6 जुलाई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर होंगे और रात्रि बाजार के रूप में नया तोहफा देंगे। लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे रात्रि बाजार वाराणसी की कला और संस्कृति का प्रदर्शन करेगा।
रात्रि बाजार के लिए सुविधाओं को विकसित करने की अनुमानित लागत लगभग 10 करोड़ रुपये है।
वाराणसी स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रात्रि बाजार फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किमी पर लगाया जाएगा। लहरतारा- चौकाघाट तक का फ्लाईओवर वाराणसी कैंट स्टेशन और अंतर्राज्यीय बस स्टेशन जैसे शहर के महत्वपूर्ण स्थलों से होकर गुजरता है।
वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डी. वासुदेवन ने कहा कि कि वाराणसी कैंट स्टेशन से बाहर आने के तुरंत बाद यात्रियों, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को फ्लाईओवर के खंभों और दीवारों पर पेंटिंग और लैंडस्केपिंग से शहर की छवि देखने को मिलेगी।
सार्वजनिक सुविधा के उद्देश्य से शौचालय, पेयजल, स्ट्रीट फर्नीचर जैसे बेंच, कूड़ेदान और सूचना कियोस्क जैसी सुविधाएं भी स्थापित की गई हैं।
फ्लाईओवर के नीचे बागवानी, पब्लिक प्लाजा, वॉकिंग ट्रेल, फुटपाथ का भी निर्माण किया गया है।
यातायात के सुचारु संचालन के लिए जेब्रा क्रॉसिंग, ट्रैफिक साइनेज, दोनों तरफ मीडियन यू-टर्न, पैदल यात्री क्रॉसिंग और ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और पार्किं ग आदि प्रावधान किए गए हैं। (आईएएनएस)
आगरा, 6 जुलाई | उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव घर में लटके हुए मिले। माना जा रहा है कि तीनों ने आत्महत्या की है। मृतकों की पहचान सोनू, उनकी पत्नी गीता और आठ साल की बेटी सृष्टि के रूप में हुई है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों के मुताबिक, सोनू ने करीब 15 साल पहले गीता से शादी की थी। वह आवास विकास कॉलोनी में रहता था।
करीब छह साल पहले सोनू का एक्सीडेंट हो गया और फिर उसने अपने पिता के बिजनेस में काम करना शुरू कर दिया। महामारी के दौरान उसने काम करना बंद कर दिया था और अपने माता-पिता के घर में रहने लगा।
सोनू के माता-पिता ही घर का खर्च चलाते थे।
सोनू की मां ने पुलिस को बताया कि उसका पोता श्याम सुबह नीचे आया और बताया कि उसके पिता, मां और बहन रस्सी से लटके हुए हैं।
उन्होंने कहा, "हमने जाकर देखा कि तीनों का शव रस्सी से लटका हुआ है, जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी।"
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बेटा घटना के बारे में बात नहीं कर रहा था। यह दिलचस्प था कि वह सुसाइड पैक्ट का हिस्सा नहीं था। (आईएएनएस)
चेन्नई, 6 जुलाई | तमिलनाडु 10 जुलाई को कोविड-19 के खिलाफ अपना 31वां मेगा वैक्सीनेशन कैंप शुरू करेगा। राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि रविवार को शुरू होने वाले मेगा वैक्सीनेशन कैंप में 1,45,00,000 लोगों को लक्षित किया जाएगा।
पहला कैंप 12 सितंबर, 2021 को आयोजित किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कुल 37,33,689 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लेनी है और 1,08,39,989 लोगों को दूसरी डोज दी जाएगी।
राज्य का जन स्वास्थ्य विभाग लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रहा है।
इस अभियान के लिए विभाग राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ नर्सो और स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद ले रहा है।
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "हम पहले कोविड-19 के खिलाफ 30 मेगा वैक्सीन कैंप आयोजित कर चुके हैं और मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। वह 10 जुलाई को होने वाले मेगा कैंप में टीका लगवा सकते हैं। हम इस मेगा कैंप के दौरान 1,45,00,000 लोगों को टीका लगाने की उम्मीद कर रहे हैं।"
सुब्रमण्यम ने कहा कि टीकाकरण और कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करना ही बीमारी के खिलाफ एकमात्र रास्ता है।
सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी विभागों के सचिवों को राज्य में मास्क लगाने की अनिवार्यता लागू करने का निर्देश दिया है। (आईएएनएस)