राष्ट्रीय

स्टालिन ने तमिलनाडु में अगली सरकार बनाने का दावा किया
05-May-2021 8:27 PM
स्टालिन ने तमिलनाडु में अगली सरकार बनाने का दावा किया

चेन्नई, 5 मई | पार्टी के विधानमंडल दल के नेता के रूप में चुने जाने के एक दिन बाद, द्रमुक अध्यक्ष एम.एम. स्टालिन ने बुधवार को तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा किया। स्टालिन के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं जैसे महासचिव दुरईमुर्गन, कोषाध्यक्ष टी आर बालू और संगठन सचिव और राज्यसभा सदस्य आर.एस. भारती ने पुरोहित से मुलाकात की और उन्हें विधानमंडल दल के नेता के रूप में चुना गया प्रस्ताव सौंपा।

स्टालिन ने पुरोहित को 133 नवनिर्वाचित सांसदों और उनके मंत्रिपरिषद की सूची में हस्ताक्षरित समर्थन पत्र भी दिया।

डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 6 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की। डीएमके ने 133 सीटें और गठबंधन दलों ने कांग्रेस (18), वीसीके (4) और दो वाम दलों ने दो-दो सीटें जीती।

पत्रकारों से बात करते हुए भारती ने कहा कि राज्यपाल से शाम को स्टालिन को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण भेजने की उम्मीद है।

स्टालिन और उनकी मंत्रिपरिषद को 7 मई को राजभवन में एक साधारण समारोह में शपथ दिलाई जाएगी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news